LIVE TVMain Slideउत्तर प्रदेशखबर 50देशप्रदेशबड़ी खबर

दुश्मन को डराने ‘शैतान’ बन जाता है ये कीड़ा, 3D विजन में है देख सकता

मेंटिस कीड़े का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह डरावना रूप बनाते हुए दिखता है. उसे देख कर ऐसा लग सकता है कि जैसे उसने ‘शैतान’ रूप धारण कर लिया हो. ऐसा ये कीड़ा संभावित खतरे को देखते हुए अपने दुश्मन को डराने के लिए करता है. इस कीड़े का नाम मेंटिस है, यह अकेला ऐसा अकशेरूकी जीव है, जो 3डी में देख सकते हैं. इसके पास ऐसी कई खूबियां हैं, जो इसे दुनिया में सबसे अनोखा जीव बनाती हैं. आइए उनके बारे में जानते हैं.

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर ये वीडियो @gunsnrosesgirl3 नाम की यूजर ने पोस्ट किया है, जिसके कैप्शन में लिखा गया है कि ‘मेंटिस कीड़े की डिफेंसिव पोस्चर’. वीडियो में आप देख सकते हैं कि ये कीड़े किस तरह से ‘शैतानी’ रूप बनाता है. यह वीडियो महज 30 सेकंड का है, जिस पर पोस्ट किए जाने के बाद से अब तक 2 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.

Kids.nationalgeographic.com की रिपोर्ट के अनुसार, मेंटिस कीटों का एक बड़ा समूह है, जिसमें 1800 से अधिक प्रजातियां शामिल हैं. ये कीट दुनियाभर में पाए जाते हैं. इसका परा नाम प्रेइंग मेंटिस (Praying Mantis) है, जिसका साइंटिफिक नाम Mantidae होता है. मेंटिस बड़े कीड़े होते हैं, आमतौर पर 0.4 से 18 इंच तक लंबे हो सकते हैं. यह एक मांसाहारी कीड़ा है.

जब मेंटिस अपने पंख फैलाते हैं, तो वे बड़े और अधिक खतरनाक दिखाई दे सकते हैं. इस प्रभाव को बढ़ाने के लिए कुछ प्रजातियों के पिछले पंखों और अगले पैरों पर चमकीले रंग और पैटर्न होते हैं.

मेंटिस कीड़े की अनूठी खूबियां

3 डी विजन: मेंटिस कीड़े की आंखों बड़ी ही अद्भुत होती हैं. इनकी नजर काफी तेज होती है. इनके पास 3डी विजन होता है. यह अकेला ऐसा अकशेरूकी जीव है, जो 3डी में देख सकते हैं.

सिर घूमना: ये एकमात्र ऐसे कीड़े हैं, जो अपना सिर 180 डिग्री तक घुमा सकते हैं. यह उन्हें बिना हिले-डुले या अपनी जगह बताए शिकार ढूंढने में मदद करता है.

छलावरण: इनके पास छलावरण की गजब की क्षमता होती है. पौधों के साथ घुलने-मिलने के लिए उनकी नकल कर सकते हैं. मतलब यह है कि ये पौधों के रंगों की तरह अपने शरीर का रंग बदल सकते हैं. कुछ मेंटिस के शरीर के आकार भी होते हैं, जो उन्हें पत्तियों या शाखाओं की तरह दिखते हैं.

Related Articles

Back to top button