Uncategorized

बीएचयू में 258 पदों की भर्ती के लिए आवेदन की आज है आखिरी तारीख

उत्तर प्रदेश सरकारी नौकरी के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण अलर्ट। यूपी के वाराणसी स्थित काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) में विभिन्न नॉन-टीचिंग पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं। विश्वविद्यालय में 258 ग्रुप ए और ग्रुप बी पदों वाली इस भर्ती के लिए चल आवेदन प्रक्रिया आज यानी सोमवार, 5 फरवरी 2024 को समाप्त होने जा रही है। ऐसे मे जिन इच्छुक उम्मीदवारों ने अभी तक अप्लाई नहीं किया है, वे अंतिम क्षणों का इंतजार किए बिना जल्द से जल्द अप्लाई कर दें।

कहां और कैसे करें अप्लाई?
बीएचयू नॉन-टीचिंग भर्ती (BHU Recruitment 2024) के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट, bhu.ac.in के रिक्रूटमेंट और एसेसमेंट सेक्शन में एक्टिव लिंक या नीचे दिए डायरेक्ट लिंक से सम्बन्धित अप्लीकेशन पेज पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। जिन पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं, उनमें नर्सिंग ऑफिसर (मेल, फीमेल), मेडिकल ऑफिसर, नर्सिंग सुप्रींटेंडेट, चीफ नर्सिंग ऑफिसर, डिप्टी/असिस्टेंट लाइब्रेरियन, जूनियर मेंटेनेंस इंजीनियर / नेटवर्किंग इंजीनियर, सिस्टम इंजीनियर और एग्जीक्यूटिव इंजीनियर (सिविल, इलेक्ट्रिकल एण्ड मेकेनिकल) शामिल हैं।

कौन कर सकता है अप्लाई?
बीएचयू नॉन-टीचिंग भर्ती अधिसूचना के मुताबिक नर्सिंग ऑफिसर पदों के लिए उम्मीदवारों को नर्सिंग में बीएससी या बीएससी ऑनर्स डिग्री या पोस्ट-बेसिक नर्सिंग डिग्री उत्तीर्ण होना चाहिए। साथ ही, राष्ट्रीय या नर्सिंग परिषद से पंजीकृत और कम से कम 1 वर्ष का अनुभव होना चाहिए। आयु 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। अधिकतम आयु सीमा में आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को निर्धारित नियमों के अनुसार छूट दी जाएगी। अधिक जानकारी व अन्य विवरणों के लिए अधिसूचना देखें।

Related Articles

Back to top button