Uncategorized

उत्तराखंड पुलिस ने 6 लाख मूल्य के गांजा के साथ तस्कर को किया गिरफ्तार

उत्तराखंड की अल्मोड़ा जिले की सल्ट पुलिस ने 6 लाख रुपये मूल्य के गांजा के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है जबकि दूसरा फरार हो गया है।

मिली जानकारी के अनुसार ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन के तहत सल्ट पुलिस की ओर से बीती रात को सराईखेत रोड पर कठपतिया के पास वाहनों की जांच की जा रही थी। इसी दौरान एक महिन्द्रा पिकअप संख्या यूके 04 सीए 3964 को रोका गया। वाहन चालक अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया जबकि दूसरे वाहन सवार को पुलिस ने पकड़ लिया। वाहन की तलाशी ली गयी तो वाहन से 40.600 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ। आरोपी हरीश चंद्र नेगी उर्फ छेत्रपाल निवासी श्रीगाड़, गुदलेख, सल्ट, अल्मोड़ा को गिरफ्तार कर लिया गया।

फरार आरोपी की पहचान रवीन्द्र सिंह रावत उर्फ रवि रावत निवासी हंसाली सराईखेत, सल्ट के रूप में हुई है। बरामद गांजा की कीमत 6.09 लाख रुपये आंकी गयी है। पुलिस यह भी पता लगा रही है कि बरामद गांजा कहां से लाया गया और कहां ले जाया जा रहा था। पुलिस ने वाहन को सीज कर दिया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र पींचा ने कहा कि मादक द्रव्यों की तस्करी के खिलाफ आगे भी सख्त रुख अपनाया जायेगा।

Related Articles

Back to top button