केन्द्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी मंगलवार को उत्तराखंड के कुमाऊं दौरे पर आ रहे हैं। वह कुमाऊं मंडल की कई राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे।
नितिन गडकरी टनकपुर के गांधी मैदान में जनसभा को संबोधित भी करेंगे। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी उनकी अगवानी करेंगे। लोकसभा सांसद अजय टमटा ने सोमवार को केन्द्रीय मंत्री के दौरे के लिये चंपावत जिला प्रशासन के साथ मिलकर तैयारियों को अंतिम रूप दिया।
वहीं जिलाधिकारी (डीएम) नवनीत पांडे के अनुसार, गडकरी कुमाऊं मंडल की 8 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। पांडे ने सोमवार को तैयारियों को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की ओर सख्त दिशा-निर्देश दिए।