सीएम मोहन यादव ने अमरकंटक में मां नर्मदा की पूजा अर्चना
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव आज अमरकंटक पहुंचे। नर्मदा जयंती की मुख्यमंत्री मोहन यादव ने प्रदेश वासियों को बधाई दी है। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने देवी नर्मदा की पूजा अर्चना की और चुनरी चढ़ाई। इस दौरान उन्होंने कहा कि मां नर्मदा जी पूरे प्रदेश और देश में अपनी कृपा बरसाएं। पूजा अर्चना करने के बाद मुख्यमंत्री ने मीडिया से चर्चा की और कहा कि नर्मदा मां मध्य प्रदेश और गुजरात की जीवनदायनी है।
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि मां नर्मदा जी की कृपा से ही मालवा क्षेत्र आज फिर हरा भरा हो रहा है और इस पूरे क्षेत्र में लगातार विकास बढ़ता ही चला जा रहा है। मां नर्मदा जी की कृपा सदैव ऐसे ही बनी रहे। आपको बता दें कि 16 फरवरी को नर्मदा जयंती है। इस दिन नर्मदा में पूजन का भी विशेष महत्व होता है।
मुख्यमंत्री मोहन यादव मां नर्मदा जन्मोत्सव के कार्यक्रम में अमरकंटक नर्मदा मंदिर परिसर में पहुंचे। यहां भंडारा प्रसाद रसोई में पहुंचकर सेवा प्रदान की , इस दौरान उन्होंने भंडारे का प्रसाद भी ग्रहण किया तथा अमरकंटक मां नर्मदा पर मंदिर परिसर का भ्रमण करते हुए पुजारीयों से भी उन्होंने मुलाकात की।