यूपी : खत्म होगी बिजली किल्लत, चार सौर प्लांट तैयार करेंगे एक हजार मेगावाट बिजली
प्रदेश में चार सौर प्लांट प्रतिदिन एक हजार मेगावाट बिजली पैदा करेंगे। इसे पावर काॅरपोरेशन 2.52 रुपये प्रति यूनिट की दर से खरीदेगा। आमतौर पर एक्सचेंज से बिजली लेने पर पांच से 10 रुपये प्रति यूनिट खर्च आता है।
पावर एक्सचेंज पर निर्भरता कम करने के लिए ऊर्जा विभाग की ओर से वैकल्पिक ऊर्जा को बढ़ावा दिया जा रहा है। इसी के तहत प्रदेश में चार सौर प्लांट को मंजूरी दी गई है। इसके तहत अवाडा एनर्जी 300 मेगावाट, स्प्रग एनर्जी 250 मेगावाट और रीन्यू सोलर पावर 300 मेगावाट बिजली तैयार कर 2.52 रुपये प्रति यूनिट देंगे। इसी तरह सोलर क्राॅफ्ट पावर इंडिया 150 मेगावाट बिजली 2.53 रुपये प्रति यूनिट की दर से बिजली देगा। मालूम हो कि गर्मी में कई बार काॅरपोरेशन को पांच से 10 हजार मेगावाट तक अतिरिक्त बिजली की जरूरत पड़ती है। ऐसे में महंगी दर पर बिजली खरीदनी पड़ती है।
ओबरा के बाद जवाहरपुर का भी ट्रायल पूरा
ओबरा के बाद जवाहरपुर तापीय परियोजना की पहली इकाई का ट्रायल पूरा हो गया है। इन दोनों यूनिटों से 660-660 मेगावाट बिजली उत्पादन शुरू हो गया है। दोनों परियोजनाओं की दूसरी यूनिट को अगले दो माह में चालू करने की तैयारी है। दोनों परियोजनाओं से करीब 2640 मेगावाट अतिरिक्त बिजली मिलने लगेगी।