आज से शुरू होगा पंजाब का बजट सत्र
चंडीगढ़: पंजाब विधानसभा के शुक्रवार से शुरू होने वाले बजट सत्र के हंगामेदार होने की संभावनाएं प्रबल हैं। विपक्ष पंजाब-हरियाणा की सीमाओं पर बैठे किसानों पर हो रहे अत्यधिक बल प्रयोग के मुद्दे को आधार बनाकर सरकार को घेरने की तैयारी में है, जबकि सत्तापक्ष पूर्ववर्ती सरकारों के कामकाज को आधार बनाकर विपक्ष में शामिल तीनों प्रमुख पार्टियों पर आक्रामक तरीके से हावी होने के संकेत दे चुका है।
सत्र शुरू होने से मात्र एक दिन पहले ही मुख्यमंत्री भगवंत मान द्वारा शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सुखबीर सिंह बादल पर बड़ा हमला करके विधानसभा सत्र के दौरान सत्तापक्ष का रुख स्पष्ट कर दिया है। सूत्रों के मुताबिक मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस राज्य की कानून-व्यवस्था, एन.ओ.सी. की वजह से लोगों को रजिस्ट्री करवाने में हो रही परेशानियां, महिलाओं को वायदे के मुताबिक एक हजार रुपए प्रतिमाह नहीं देने और किसान आंदोलन के दौरान पंजाब की भूमि पर हरियाणा पुलिस द्वारा किसानों पर किए जा रहे कथित अत्याचार को आधार बनाकर सरकार को घेरने की तैयारी में है। हालांकि शिरोमणि अकाली दल के सदन में विधायक कम है, लेकिन किसानों के मुद्दे पर सरकार को कठघरे में खड़े करने का मौका शिअद विधायक भी नहीं छोड़ेंगे।