Main Slideउत्तर प्रदेशउत्तराखंडकेरलखबर 50गुजरातजम्मू कश्मीरट्रेंडिगदिल्ली एनसीआरदेशप्रदेशबिहारबड़ी खबरमध्य प्रदेशमहाराष्ट्र

दिल्ली में चपरासी, सफाई कर्मचारी, चौकीदार समेत कई पदों के लिए आवेदन इस दिन से…

दिल्ली सबऑर्डिनेट सर्विस सेलेक्शन बोर्ड (DSSSB) की ओर से चपरासी, सफाई कर्मचारी, चौकीदार समेत विभिन्न पदों पर भर्ती निकाली गई है। इस भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन तिथियों को घोषित कर दिया गया है। नोटिफिकेशन के अनुसार कुछ पदों के लिए एप्लीकेशन प्रॉसेस 19 मार्च तो वहीं कुछ पोस्ट के लिए आवेदन प्रक्रिय 20 एवं 21 मार्च से शुरू कर दी जाएगी।

जो भी उम्मीदवार इन पदों के लिए निर्धारित योग्यता पूरी करते हैं वे आवेदन शुरू होते ही ऑनलाइन माध्यम से एप्लीकेशन फॉर्म भर सकेंगे। आवेदन प्रक्रिया पोर्टल dsssbonline.nic.in पर जाकर पूर्ण की जा सकेगी।

भर्ती विवरण
इस भर्ती के माध्यम से कुल 2055 रिक्त पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। पसानुसार भर्ती विवरण निम्नलिखित है-

प्रॉसेस सर्वर, चपरासी सहित अन्य: 102 पद
सफाई कर्मचारी, चौकीदार एवं अन्य: 40 पद
नर्स, फार्मेसी एवं अन्य: 414 पद
पीजीटी टीचर एवं अन्य: 1499 पद

कैसे करे सकेंगे आवेदन
इस भर्ती में भाग लेने के लिए आपको सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in पर जाकर अप्लाई ऑनलाइन लिंक पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपको नए पोर्टल पर पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा। इसके बाद अन्य जानकारी भरकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण करनी होगी। अंत में निर्धारित शुल्क जमा करके पूर्ण रूप से भरे हुए फॉर्म का एक प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लेना है।

आवेदन शुल्क
इस भर्ती में आवेदन के साथ ही सामान्य, ओबीसी एवं ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को 100 रुपये का भुगतान करना होगा। इसके अलावा एससी, एसटी, पीएच एवं महिला उम्मीदवारों के लिए शुल्क तय नहीं किया गया है अर्थात इस श्रेणी के अभ्यर्थी इस भर्ती में शामिल होने के लिए निशुल्क आवेदन कर सकते हैं। भर्ती से जुड़ी विस्तृत जानकारी के लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

Related Articles

Back to top button