Main Slideउत्तर प्रदेशखबर 50दिल्ली एनसीआरदेशप्रदेशबिहारबड़ी खबरमध्य प्रदेश
यूपी सरकार ने दिया पेंशनरों को भी होली गिफ्ट, चार फीसदी बढ़ी महंगाई राहत
यूपी सरकार ने राज्य कर्मचारियों के बाद पेंशनरों को भी महंगाई राहत दी है। इस संबंध में आदेश जारी कर दिया गया है।
राज्य कर्मचारियों को चार फीसदी महंगाई भत्ता देने के बाद पेंशनरों को भी महंगाई राहत देने का आदेश जारी कर दिया गया है। इसी के साथ पेंशनरों का महंगाई राहत 46 फीसदी से बढ़कर 50 फीसदी हो गया है।
ये आदेश एक जनवरी 2024 से प्रभावी होगा। जनवरी, फरवरी का एरियर भी पेंशनरों को मिलेगा। विशेष सचिव नील रतन कुमार ने शुक्रवार देर शाम इसका आदेश जारी कर दिया।
महंगाई राहत में वृद्धि का लाभ करीब 12 लाख पेंशनरों को मिलेगा। ये आदेश उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों, सार्वजनिक उपक्रमों और स्थानीय निगमों पर लागू नहीं होगा। उनके लिए संबंधित विभाग अलग से आदेश जारी करेंगे। ये आदेश प्राविधिक शिक्षा विभाग के तहत आने वाले कर्मचारियों और शिक्षकों पर भी लागू होगा।