Main Slideउत्तर प्रदेशखबर 50दिल्ली एनसीआरदेशप्रदेशबड़ी खबर

नैनीताल जिले में आदर्श आचार संहिता उल्लंघन का पहला मामला आया सामने

नैनीतालः उत्तराखंड के हल्द्वानी में सोमवार को आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का पहला मामला सामने आया है। सहायक रिटर्निंग अधिकारी (एआरओ) की ओर से सोबन सिंह जीना बेस चिकित्सालय के प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक (सीएमएस) को इस मामले में कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।

एआरओ एपी बाजपेई की ओर से जारी पत्र में कहा गया है कि निर्वाचन आयोग की ओर से 16 मार्च को आम चुनावों की घोषणा कर दी गई है। इस घोषणा के साथ ही प्रदेश में तत्काल आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। इसी के मद्देनजर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी और नैनीताल की जिला निर्वाचन अधिकारी वंदना सिंह की ओर से सभी सरकारी कार्यालयों और परिसरों से 24 घंटे के अंदर हर प्रकार की प्रचार सामग्री हटाने के निर्देश दिए गए हैं।

वहीं सीएमएस को लिखे गए पत्र में कहा गया है कि आपके द्वारा इन निर्देशों का पालन नहीं किया गया है, जिसकी पुष्टि सी-विजिल के माध्मय से प्राप्त शिकायत और हल्द्वानी की फ्लाइंड स्क्वायड से प्राप्त सूचना से हुई है। पत्र में कहा गया है कि क्यों न आपके विरुद्ध आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में कार्रवाई अमल में लाई जाए। इस मामले में अपना जवाब प्रस्तुत करें।

Related Articles

Back to top button