Main Slideउत्तर प्रदेशखबर 50दिल्ली एनसीआरदेशप्रदेशबड़ी खबर

मुख्यमंत्री योगी ने दी होली की हार्दिक शुभकामनाएं

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने होली के अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। अपने बधाई संदेश में मुख्यमंत्री ने कहा,‘‘होली का पर्व हमारी गौरवशाली परम्परा, विविधता एवं सांस्कृतिक विरासत का प्रतीक है। यह पर्व आपसी प्रेम, एकता, भाईचारे एवं सद्भाव का संदेश देता है।”

‘होली का पर्व अधर्म, असत्य एवं अन्याय से लड़ने की प्रेरणा देता है’
एक सरकारी बयान के मुताबिक मुख्यमंत्री ने कहा कि होली का पर्व अधर्म, असत्य एवं अन्याय से लड़ने की प्रेरणा देता है। मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों से होली का पर्व सौहार्दपूर्ण एवं गरिमामय ढंग से मनाने की अपील करते हुए कहा ,‘‘अपने पर्व एवं त्योहार की पवित्रता एवं मर्यादा हम सबको बनाए रखनी है। इस दृष्टि से कोई भी ऐसा कार्य न करें, जिससे पर्व एवं त्योहार की मर्यादा भंग होती हो।”

मुख्तार अंसारी और उसके सहयोगियों की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही हैं।गाजीपुर पुलिस ने मुख्तार अंसारी के सहयोगी और शहर के बड़े प्रॉपर्टी डीलर विक्रम बाबू अग्रहरी उर्फ विक्की अग्रहरी समेत 2 को गिरफ्तार कर लिया है, जिसे गाजीपुर कोर्ट ने सुनवाई के बाद जेल भेज दिया है। इस बात की जानकारी क्षेत्राधिकारी सदर सुधाकर पांडेय ने इस गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए बताया है कि यह मामला बीते साल 2017 का है। उन्होंने बताया है कि गाजीपुर कोतवाली क्षेत्र के मनोज कुमार ने शिकायत दर्ज कराई थी कि माफिया डॉन मुख्तार अंसारी का साला शरजील रजा उर्फ़ आतिफ के साथ मिलकर विक्रम बाबू अग्रहरि, संजय अग्रहरी और शंकु अग्रहरि ने मनोज कुमार की दो जमीन जबरदस्ती रजिस्ट्री करा ली और जो रुपयों का लेनदेन किया था, उसे भी जबरदस्ती धमकी देकर पीड़ित के खाते का ब्लैंक चेक लेकर खाते से पैसा भी निकलवा लिया था।

Related Articles

Back to top button