Main Slideउत्तर प्रदेशखबर 50जीवनशैलीदेशप्रदेशबड़ी खबर

बीएचयू अस्पताल: 120 बेड की इमरजेंसी फुल, गेट के बाहर स्ट्रेचरों की कतार

बीएचयू अस्पताल की इमरजेंसी मरीजों से भर गई है। इमरजेंसी वार्ड में कई मरीजों को स्ट्रेचर पर रखकर इलाज करना पड़ रहा है। बुधवार को इमरजेंसी के गेट के बाहर स्ट्रेचरों की कतार लगी रही। परिजन भी जमीन पर बैठकर उनका ख्याल रख रहे हैं।

बीएचयू अस्पताल में 120 बेड की इमरजेंसी में हृदय रोग, मेडिसिन सहित अन्य गंभीर बीमारियों के मरीजों के लिए अलग कमरा बना है। यहां जरूरत के हिसाब से पोर्टेबल वेंटिलेटर सहित अन्य सुविधाएं भी हैं। पिछले तीन-चार दिन से यहां मरीजों की संख्या अचानक बढ़ी है। इसमें मौसमी बीमारी के साथ ही कार्डियक अरेस्ट, न्यूरोलॉजी, गैस्ट्रोलॉजी, सांस लेने में तकलीफ वाले मरीज हैं।

बुधवार को इमरजेंसी के प्रवेश द्वार से लेकर अंदर तक मरीजों के परिजनों की भीड़ लगी रही। इमरजेंसी के गेट पर तैनात सुरक्षाकर्मी लोगों को बार-बार किनारे बैठने और स्ट्रेचर को एक लाइन में लगाने की सलाह दे रहे थे। उधर, इमरजेंसी ब्लॉक के सामने बना वार्ड भी मरीजों से भरा पड़ा है।

Related Articles

Back to top button