Main Slideउत्तर प्रदेशखबर 50दिल्ली एनसीआरदेशप्रदेशबड़ी खबर

पानीपत के भाखड़ा ब्यास मैनेजमेंट बोर्ड के 2 ट्रांसफार्मरों में लगी आग

पानीपत शहर में देवपुरी रोड स्थित एक वेस्ट के गोदाम में लगी आग को अभी 2 दिन का समय भी नहीं हुआ था कि पानीपत से एक और भयंकर आग लगने की खबर सामने आ गई।पानीपत के सिवाह गांव के पास भाखड़ा ब्यास मैनेजमेंट बोर्ड के दो ट्रांसफार्मरों में सुबह 5 बजे भयंकर आग लग गई। आग की लपटें देख तुरंत ड्यूटी पर तैनात स्टाफ ने दमकल विभाग को आग की सूचना दी और थर्मल, NFL और रिफाइनरी से फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मंगवाई गई।

दमकल कर्मचारी अमित ने बताया कि आग बुझाने के लिए करीब 9 गाड़ियां मौके पर पहुंची और करीब 30 से 40 कर्मचारियों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया। करीब डेढ़ घंटे में आग पर काबू पाया गया। बताया जा रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी है। अगर आग पर समय रहते काबू नहीं पाया जाता तो आग बढ़ कर दूसरे ट्रांसफार्मरों में भी लग सकती थी। अगर ऐसा होता तो पूरे शहर की बिजली जा सकती थी।

Related Articles

Back to top button