पलवल में सीएम फ्लाइंग की छापेमारी, बुक सेलर के यहां से मिली 1200 NCERT की नकली किताबें
पलवल में बुधवार को गुप्त सूचना पर सीएम फ्लाइंग की टीम ने अलावलपुर चौक स्थित गुप्ता एजेंसी नामक किताब की दुकान पर छापा मारकर 1200 एनसीईआरटी की नकली किताबें पकड़ीं। मौके पर पहुंचे एनसीईआरटी दिल्ली के बिजनेस मैनेजर भूपेन्द्र सिंह की शिकायत पर सिटी थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
सब इंस्पेक्टर राजेंद्र कुमार की टीम ने एनसीईआरटी दिल्ली के बिजनेस मैनेजर भूपेन्द्र के साथ अलावलपुर चौक स्थित गुप्ता एजेंसी का निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय गुप्ता एजेंसी के संचालक राजकुमार गुप्ता भी उपस्थित पाए गए। टीम ने जब एजेंसी का निरीक्षण किया तो वहां भारी मात्रा में एनसीईआरटी की नकली किताबें रखी हुई थीं। एनसीईआरटी अधिकारियों की जांच के बाद दुकान से करीब 1200 किताबें जब्त की गईं। मौके पर नगर थाना पुलिस को भी बुला लिया गया। टीम ने दुकान से किताबें जब्त करने के बाद दुकान पर मौजूद मिले राजकुमार गुप्ता को हिरासत में लिया और पूछताछ शुरू कर दी।