Main Slideउत्तर प्रदेशखबर 50दिल्ली एनसीआरदेशधर्म/अध्यात्मप्रदेशबड़ी खबर

DRDO ने किया स्वदेशी रूप से डिजाइन और विकसित MPATGM हथियार प्रणाली का परीक्षण

रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) ने यूजर टीम की उपस्थिति में शनिवार को पीएफएफआर और एमपीएटीजीएम हथियार प्रणाली का सफलतापूर्वक परीक्षण किया। प्रदर्शन के दौरान मैन पोर्टेबल एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल (MPATGM) और मैन पोर्टेबल लॉन्चर का परीक्षण भी किया गया।

DRDO ने यूजर्स टीम की उपस्थिति में 13 अप्रैल को राजस्थान में पीएफएफआर और एमपीएटीजीएम हथियार प्रणाली का डेवलपमेंटल परीक्षण सफलतापूर्वक आयोजित किया। परीक्षण के दौरान मिसाइल प्रदर्शन और वारहेड प्रदर्शन उल्लेखनीय पाए गए। पूर्व में भी DRDO ने मिसाइल फायरिंग को लेकर सफल ट्रायल किए हैं।

मैन पोर्टेबल एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल (MPATGM) हथियार प्रणाली को DRDO द्वारा स्वदेशी रूप से डिजाइन और विकसित किया गया है। जिसमें  MPATGM, मैन पोर्टेबल लॉन्चर, टारगेट एक्विजिशन सिस्टम (टीएएस) और फायर कंट्रोल यूनिट का कई बार विभिन्न उड़ान क्षेत्रों में सफल परीक्षण किया गया है। जीएसक्यूआर (इन्फैंट्री, भारतीय सेना) द्वारा निर्धारित कम्प्लीट ऑपरेशनल इन्वेलप की अनुमति प्राप्त करने की दिशा में पर्याप्त संख्या में मिसाइल फायरिंग परीक्षण सफलतापूर्वक आयोजित किए जा चुके हैं।

रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन लगातार रक्षा क्षेत्र में अनुसंधान के माध्यम से देश की रक्षा प्रणाली को मजबूत बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।

Related Articles

Back to top button