अक्षय तृतीया पर महंगा हुआ सोना-चांदी
अक्षय तृतीयाके दिन सोने-चांदी के वायदा कारोबार की शुरुआत आज तेज रही। दोनों के वायदा भाव तेजी के साथ खुले। खबर लिखे जाने के समय सोने के वायदा भाव 72,100 रुपए के करीब, जबकि चांदी के वायदा भाव 85 हजार रुपए से ऊपर कारोबार कर रहे थे। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने चांदी के वायदा भाव की शुरुआत तेजी के साथ हुई।
सोना हुआ महंगा
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने का बेंचमार्क जून कॉन्ट्रैक्ट आज 91 रुपए की तेजी के साथ 71,730 रुपए के भाव पर खुला। खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 490 रुपए की तेजी के साथ 72,129 रुपए के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 72,140 रुपए के भाव पर दिन का उच्च और 71,730 रुपए के भाव पर दिन का निचला स्तर छू लिया। सोने के वायदा भाव ने पिछले महीने 73,958 रुपए के भाव पर सर्वोच्च स्तर छू लिया।
चांदी के वायदा भाव चमके
MCX पर चांदी का बेंचमार्क जुलाई कॉन्ट्रैक्ट आज 262 रुपए की तेजी के साथ 84,761 रुपए पर खुला। खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 636 रुपए की तेजी के साथ 85,135 रुपए के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 85,143 रुपए के भाव पर दिन का उच्च और 84,761 रुपए के भाव पर निचला स्तर छू लिया। पिछले महीने चांदी के वायदा भाव ने 86,126 रुपए किलो के भाव पर उच्चतम स्तर छू लिया था।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना चांदी के वायदा भाव तेज
Comex पर सोना 2,353.50 डॉलर प्रति औंस के भाव पर खुला। पिछला क्लोजिंग प्राइस 2,340.30 डॉलर था। खबर लिखे जाने के समय यह 17 डॉलर की तेजी के साथ 2,357.30 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था। Comex पर चांदी के वायदा भाव 27.58 डॉलर के भाव पर खुले, पिछला क्लोजिंग प्राइस 27.36 डॉलर था। खबर लिखे जाने के समय यह 0.22 डॉलर की तेजी के साथ 27.58 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था।