Main Slideउत्तर प्रदेशखबर 50देशप्रदेशबड़ी खबर

गोंडा: मुंबई के युवक ने सरयू नदी में लगाई छलांग

सरयू नदी में छलांग लगाने वाले युवक को पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से बचा लिया। युवक का इलाज अयोध्या के ट्रामा सेंटर में किया जा रहा है। महाराष्ट्र के पालघर विरार ईस्ट चंदन सार स्थित दत्त प्रसाद चाल का रहने वाला रतन उमेश ठाकुर लगभग एक हफ्ते पूर्व अपने घर से भागकर अयोध्या आया था।

बृहस्पतिवार की शाम करीब 7:35 बजे उसने नवाबगंज थाना क्षेत्र के महेशपुर गांव स्थित नए सरयू पुल से सरयू नदी में छलांग लगा दी। ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी।

मौके पर पहुंचे सरयू घाट चौकी प्रभारी संजीव सिंह ने गांव के लोगों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद युवक को नदी से बाहर निकाला और अयोध्या के श्रीराम अस्पताल में भर्ती कराया।

चिकित्सक ने युवक की हालत गंभीर देखते हुए अयोध्या ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया है। चौकी प्रभारी ने बताया कि युवक का इलाज अयोध्या ट्रामा सेंटर में चल रहा है। युवक के परिजनों को सूचना दे दी गई है।

Related Articles

Back to top button