Main Slideखबर 50चुनावचुनाव समाचारदेशप्रदेशबड़ी खबरलोकसभा चुनाव

केंद्रीय मंत्री श्री प्रहलाद जोशी ने उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय का कार्यभार संभाला।

केंद्रीय मंत्री श्री प्रहलाद जोशी ने आज यहां आधिकारिक रूप से उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय का कार्यभार संभाल लिया। पूर्व केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री श्री पीयूष गोयल ने राज्य मंत्री श्री बी.एल. वर्मा और श्रीमती निमुबेन जयंतीभाई बंभानिया की उपस्थिति में श्री जोशी को कार्यभार सौंपा। इस अवसर पर खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण विभाग के सचिव श्री संजीव चोपड़ा और उपभोक्ता मामले विभाग की सचिव श्रीमती निधि खरे सहित मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। कार्यभार संभालने के अवसर पर श्री प्रहलाद जोशी ने उन्हें अवसर देने के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया। श्री जोशी ने कहा, “मैं आभारी हूं कि माननीय प्रधानमंत्री ने मुझे इस मंत्रालय में सेवा करने का अवसर दिया है जो सीधे तौर पर 80 करोड़ भारतीयों की सेवा से जुड़ा है।” श्री जोशी ने आगे कहा कि पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना एक प्रमुख योजना है जो सार्वजनिक वितरण प्रणाली के माध्यम से मुफ्त खाद्यान्न उपलब्ध कराती है। उन्होंने कहा कि उनकी प्राथमिकता सरकार के पहले 100 दिनों में पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री गोयल द्वारा चिन्हित गतिविधियों को लागू करना होगी।

Related Articles

Back to top button