श्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने केन्द्रीय संस्कृति मंत्री का कार्यभार संभाला
श्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने आज यहां केन्द्रीय संस्कृति मंत्री का कार्यभार संभाला। इस अवसर पर मीडिया से बातचीत करते हुए श्री शेखावत ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के प्रति आभार व्यक्त किया कि उन्होंने उन पर विश्वास जताया तथा देश और दुनिया में भारतीयता की जीवंतता को संरक्षित, सुरक्षित और बढ़ावा देने का अवसर दिया।
उन्होंने आगे कहा कि इंडिया से भारत में परिवर्तन करते हुए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में हम अपने औपनिवेशिक आवरण को हटाने तथा अपनी गौरवशाली सांस्कृतिक विरासत को पुनः स्थापित करने की दिशा में बड़े कदम उठा रहे हैं। श्री शेखावत ने कहा कि हमारे देश की बढ़ती हुई सॉफ्ट पावर इसकी समृद्ध सांस्कृतिक संरचना तथा कला, संगीत, नृत्य, वस्त्र आदि के रूप में इसकी असंख्य अभिव्यक्तियाँ हैं। मंत्री ने कहा, ‘आइए इस अमृत काल में इसे मजबूत बनाने के लिए मिलकर काम करें तथा संस्कृति को विकसित भारत के निर्माण का एक मजबूत सूत्र बनाएँ।’
श्री गजेन्द्र सिंह शेखावत का स्वागत सचिव श्री गोविंद मोहन तथा संस्कृति मंत्रालय के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने किया।