उत्तराखंड में रंग बदल सकता है मौसम, अगले 24 घंटे में बारिश के आसार
उत्तराखंड में मौसम रंग बदलने लगा है। मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटे में मैदानी इलाकों में बारिश और पहाड़ों में बर्फबारी के आसार बन रहे हैं। देर शाम बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री की पहाडिय़ों पर हल्का हिमपात हुआ।
मंगलवार को दिनभर हरिद्वार, ऊधमसिंह नगर और देहरादून में सूरज की बादलों से आंखमिचौनी चलती रही। वहीं पहाड़ों में भी स्थिति कुछ ऐसी है। देहरादून स्थित राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक मौसम का मिजाज बदलने से पहाड़ों में पारा तीन से चार डिग्री व मैदानों में दो से तीन डिग्री तक गोता लगा सकता है। इस दौरान बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री, यमुनोत्री के अलावा हर्षिल, औली, गोमुख एवं कुमाऊं की ऊंची चोटियों पर हिमपात की संभावना बन रही है। दूसरी ओर कुमाऊं के पिथौरागढ़ में भी चोटियों पर हिमपात के समाचार है। निचले इलाकों में बारिश से सर्दी बढ़ गई है।
पहाड़ पर दिन भर करवट बदलता रहा मौसम