Main Slideउत्तर प्रदेशखबर 50देशप्रदेशबड़ी खबर

कानपुर: रणजी ट्रॉफी 11 अक्टूबर से शुरू, इसी दिन बंगाल से भिड़ेगी यूपी टीम

बीसीसीआई ने वर्ष 2024-25 के घरेलू सत्र की ट्रॉफियों के लिए कैलेंडर जारी कर दिया है। इसी क्रम में देश की सबसे बड़ी रणजी ट्रॉफी की शुरुआत 11 फुट से होगी। इसी दिन यूपी टीम का पहला मुकाबला बंगाल की टीम के साथ होगा। इसकी होस्टेड UPCA को मिली है।यूपी टीम इस बार एलीट ग्रुप-सी में है। कैलेंडर के अनुसार, इस बार उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) को कुल नौ घरेलू मैचों की मेजबानी हासिल हुई है। सबसे अधिक चार मैच कर्नल सीके एम डी ई एफ ट्रॉफी के होंगे, तीन मैच रणजी ट्रॉफी और दो मैच कूच बिहार ट्रॉफी के होंगे।यूपीसीए ने अभी तक इन मैचों के आयोजन स्थल को फाइनल नहीं किया है। ने बताया कि इनमें से तीन से चार मैच ग्रीनपार्क में देखे जा सकते हैं। घरेलू मैदान में रणजी ट्रॉफी के मैच होने से यूपी टीम को इसका फायदा मिलेगा। रणजी ट्रॉफी में उत्तर प्रदेश की टीम कुल सात मैच खेल रही है।इन टीमों के खिलाफ खेलेगी यूपी टीमरणजी ट्रॉफी: यूपी टीम 11 नवंबर को बंगाल के खिलाफ पहला, 18 नवंबर को हरियाणा के साथ दूसरा और 13 नवंबर को कर्नाटक के साथ तीसरा मैच खेलेगी। ये तीनों मैच यूपी में होंगे। बाकी चार मैच अन्य राज्यों में होंगे। 26 दिसंबर को पंजाब से, छह नवंबर को केरल से, 23 जनवरी को बिहार से और 30 जनवरी को मध्य प्रदेश से यूपी टीम भिड़ेगी।कर्नल सीके एम. डी. ट्रॉफी: यूपी की टीम 13 प्रतिशत सौराष्ट्र को, 20 प्रतिशत दिल्ली को, आठ नवंबर को छत्तीसगढ़ को और 15 नवंबर को गोवा से भिड़ेगी। ये चारों मैच यूपी में होंगे। दूसरे राज्यों में जाने वाली यूपी टीम 27 दिसंबर को जम्मू-कश्मीर, 25 जनवरी को गुजरात और एक फरवरी को नागालैंड की टीम का सामना करेगी।कूच बिहार ट्रॉफी: यूपी टीम छह नवंबर को मध्य प्रदेश और 28 नवंबर को विदर्भ के साथ घरेलू मैदान पर भिड़ेगी। यूपी टीम 13 नवंबर को हिमाचल प्रदेश, 20 नवंबर को आंध्र प्रदेश और छह दिसंबर को उत्तराखंड की टीम का सामना करेगी।बीसीसीआई ने यूपीसीए को नौ मैच दिए हैं, जिनसे कई मुकाबले ग्रीनपार्क स्टेडियम में भी करवाएंगे, क्योंकि ग्रीनपार्क ऐतिहासिक मैदान है। घरेलू उपायों को लेकर जल्द ही बैठक की जाएगी। अभी तो सारा फोकस यूपी टी-20 क्रिकेट लीग पर है। -अंकित चटर्जी, सीईओ यूपीसीए

Related Articles

Back to top button