Main Slideउत्तर प्रदेशखबर 50देशप्रदेशबड़ी खबर
गोलियों से छलनी हुआ सीना बहराइच में मारे गए रामगोपाल की 6 महीने पहले हुई थी शादी
बहराइच जिला प्रशासन की ओर से दुर्गा प्रतिमा विसर्जन जुलूस को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए किया गया सारा तामझाम कल शाम (13 अक्टूबर) गोलीबारी, पथराव के बाद धराशाई हो गया. गोलीबारी में विसर्जन जुलूस में शामिल एक युवक की मौत हो गई, जिसके बाद जिले में भयंकर बवाल मच गया. गुस्साए लोगों ने वाहनों में तोड़फोड़ व आगजनी के बाद आरोपियों के घर में भी आग लगा दी.लेकिन इस पूरे मामले में उग्र प्रदर्शन के लिए जिस एक बात ने आग में घी डालने का काम किया वह था मृतक रामगोपाल मिश्रा का गोलियों से छलनी सीना. जिसने भी रामगोपाल का शव देखा वह आक्रोशित हो गया. रामगोपाल के शरीर पर आधा दर्जन गोलियों के निशान मिले. माथे पर घाव और शरीर पर कई जगह चोट के निशान पाए गए.