LIVE TVMain Slideउत्तर प्रदेशखबर 50प्रदेशबड़ी खबरस्वास्थ्य

गोमती नगर के मैक्स हॉस्पिटल की कैंटीन में खराब खाना, बर्गर में कीड़े रेंगते पाए गए

मरीजों की सेहत पर संकट: मैक्स हॉस्पिटल की कैंटीन में अस्वस्थकर भोजन परोसने का आरोप, प्रशासन की चुप्पी पर उठे सवाल

लखनऊ। शहर के नामी मैक्स हॉस्पिटल में स्थित मीराह हॉस्पिटैलिटी सर्विसेज द्वारा संचालित कैंटीन में बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है। सूत्रों के अनुसार, कैंटीन में परोसे जा रहे बर्गर में छोटे-छोटे कीड़े रेंगते पाए गए, जबकि शोकेस में रखी लस्सी भी बासी और पानी छोड़ चुकी थी।

मामला तब सामने आया, जब एक पेशेंट के अटेंडेंट ने कैंटीन से खराब लस्सी और बर्गर की गुणवत्ता को लेकर सवाल उठाया। जब उन्होंने कैंटीन स्टाफ से लस्सी की गुणवत्ता पर सवाल किया, तो स्टाफ ने जवाब दिया कि खराब लस्सी सिर्फ शोकेस के लिए रखी गई है। इस पर भी कैंटीन के मैनेजर ने इस लापरवाही को स्वीकार करने से इनकार कर दिया और किसी प्रकार की गलती मानने से बचते नजर आए।

हॉस्पिटल जैसी संवेदनशील जगहों पर जहां मरीजों और उनके परिवारजनों के स्वास्थ्य का खास ध्यान रखने की जरूरत होती है, वहां कैंटीन में इस तरह की अनियमितता सवाल खड़े करती है। लोगों में यह चिंता उत्पन्न हो गई है कि जब इस प्रकार के बड़े हॉस्पिटलों की कैंटीन की गुणवत्ता ऐसी है, तो अन्य स्थानों पर स्थिति कैसी होगी?

यह घटना स्वास्थ्य सुरक्षा के मुद्दों पर एक गंभीर सवाल उठाती है और स्थानीय प्रशासन से इस पर त्वरित कार्यवाही की मांग करती है।

Related Articles

Back to top button