नाथूराम का बलिदान दिवस मनाया, मेरठ का नाम ‘गोडसे नगर’ करने की मांग
हर साल की तरह 15 नवंबर को शारदा रोड स्थित कार्यालय पर अखिल भारत हिंदू महासभा ने नाथूराम गोडसे का 69वां बलिदान दिवस मनाया। इस अवसर पर महासभा ने मेरठ का नाम गोडसे नगर रखने की मांग उठाई।
गाजियाबाद का नाम भी बदलो
इसके अलावा उन्होंने गाजियाबाद का नाम दिग्विजय नगर और हापुड़ का नाम महंत अवैद्यनाथ रखने की मांग मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से की है। इससे पहले कार्यालय पर नाथूराम गोडसे की प्रतिमा पर माल्यार्पण और हवन किया गया। हिंदू महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पंडित अशोक शर्मा ने कहा कि नाथूराम गोडसे महान विचारक और पत्रकार थे।
इस मौके पर नाना आप्टे का भी बलिदान दिवस मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री मुन्ना कुमार शर्मा ने की। इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष योगेंद्र वर्मा, पुरुषोत्तम उपाध्याय, अभिषेक अग्रवाल, देशबंधु गुप्ता आदि मौजूद रहे।