Main Slideउत्तर प्रदेशखबर 50खेलदेशप्रदेशबड़ी खबरमनोरंजन

20 ओवर में 349 रन… 37 छक्के-18 चौके, T20 में इस टीम ने बनाया सबसे बड़ा स्कोर

 क्रिकेट के मैदान पर जब तक चौके-छक्कों की बौछार न हो तब तक मैच में मजा कहा आता है। हाल ही में सैयद मुश्ताक अली में एक ऐसा मैच देखने को मिला, जिसमें टी20 मैच में सबसे बड़े स्कोर का नया रिकॉर्ड बन गया है।

ये मुकाबला बड़ौदा की टीम ने सिक्किम के खिलाफ बनाया। बड़ौदा की टीम ने सिक्किम के खिलाफ 20 ओवर में 5 विकेट पर 349 रन का एवरेस्ट खड़ा कर दिया। यह टी20 का सबसे बड़ा स्कोर रहा। टीम की तरफ से भानू पानिया ने नाबाद 134 रन की पारी खेली। उनके अलावा तीन बैटर्स के बल्ले से अर्धशतकीय पारी देखने को मिली।

Baroda Vs Sikkim SMAT: बड़ौदा ने सिक्किम को दिया 350 रन का लक्ष्य

दरअसल, सैयद मुश्ताक अली 2024 के ग्रुप-बी मैच में बड़ौदा का सामना सिक्किम से हो रहा है। इस मैच में बड़ौदा की टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया। पहले बैटिंग करते हुए बड़ौदा की टीम की शुरुआत शानदार रही। टीम की तरफ से शाश्वत रावत और अभिमन्यू सिंह ने आक्रामक अदाज में ओपनिंग कर टीम को मजबूत शुरुआत दिलाई।

शाश्वत के बल्ले से 43 रन, जबकि अभिमन्यू ने 53 रन बनाए। उनके अलावा भानू पनिया ने बल्ले से 51 गेंदों पर 134 रन की नाबाद पारी खेली। उनकी पारी में 15 छक्के शामलि रहे। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 262 का रहा। शिवालिक शर्मा ने 17 गेंदों पर 55 रन बनाए। विष्णु सोलंका के बल्ले से 50 रन निकले। इस तरह 20 ओवर के खेल में बड़ौदा की टीम 349/5 पर आउट हुई।इस तरह टी20 में सबसे ज्यादा स्कोर बनाने वाली टीम बड़ौदा बन गई है। इससे पहले साल 2024 में ही जिम्बाब्वे ने गाम्बिया के खिलाफ मैच में 4 विकेट पर 344 रन बनाए थे।

टी20 में सबसे ज़्यादा पारी का स्कोर
349/5 – बड़ौदा बनाम सिक्किम – 2024
344/4 – जिम्बाब्वे बनाम गाम्बिया – 2024
314/3 – नेपाल बनाम मंगोलिया – 2023

बड़ौदा ने टी20 पारी में सबसे ज्याजा छक्के लगाने का रिकॉर्ड बनाया
37 – बड़ौदा बनाम सिक्किम, 2024 (अब तक)
27 – जिम्बाब्वे बनाम गाम्बिया, 2024
26 – नेपाल बनाम मंगोलिया, 2023
24 – पंजाब किंग्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स, 2024

साझेदारी करके मुंबई को दिलाई शानदार जीत
इसके अलावा बड़ौदा की टीम ने बाउंड्री में रन (37 छक्के और 18 चौके) बनाए
भानु पनिया ने जड़े 15 छक्के, जो कि टी20 पारी में किसी भारतीय द्वारा बनाए गए संयुक्त दूसरे सबसे ज्यादा रहे।

Related Articles

Back to top button