डीजीपी साहब नहीं चेत रही है आपकी पुलिस
डीजीपी साहब नहीं चेत रही है आपकी पुलिस थानेदार है जो सुधारने का नहीं ले रहे हैं नाम कोतवाली कादीपुर के हिस्ट्रीसीटर आनंद सिंह रंजन व उसके छोटे भाई हिस्ट्रीसीटर धीरेंद्र विक्रम सिंह मोटू के खिलाफ कार्रवाई करने की हिम्मत नहीं जुटा पा रही है सुल्तानपुर पुलिस शिकायत के बावजूद भी दरवाजे पर जाने की हिम्मत नहीं जुटा पाती है कोतवाली कादीपुर पुलिस ग्राम सभा निवासी अवधेश पांडेय की जान का बना दुश्मनअवधेश पांडेय की जमीन पर करना चाहता है जबरदस्ती कब्जा सुल्तानपुर पुलिस बड़ी घटना का कर रही इंतजारग्राम सभा की महिला सोनी के एप्लीकेशन देने के बाद भी पुलिस नहीं कर रही कोई कार्रवाईपूर्व में भी सोनी ने दर्ज कर रखा है हिस्ट्रीशीटर के ऊपर मुकदमाहत्या अपहरण व रंगदारी समेत दो दर्जन से अधिक मुकदमे हिस्ट्रीशीटर के परिवार के ऊपर कादीपुर कोतवाली में है दर्जमामला कुंभी डांडिया कादीपुर सुल्तानपुर का