Main Slideउत्तर प्रदेशखबर 50देशप्रदेशबड़ी खबर
वाराणसी: 25000 कुंडीय महायज्ञ शुरू हुआ, विदेशों से पधारे भक्त
स्वर्वेद मंदिर के शताब्दी वर्ष समारोह का मौका था और इस खास मौके पर यहां भक्तों का जमावड़ा लगा है। वाराणसी के उमरहां स्थित स्वर्वेद महामंदिर धाम पर 25000 कुंडीय महायज्ञ की शुरूआत हुई जिसमें दूर दूर से आए भक्तों ने अग्निकुंड में आहूति दी। इस दौरान अमेरिका से आए भक्तों ने भी यज्ञ कुंड में शिरकत किया।
बताते चलें कि विहंगम योग की ओर से ये आयोजन शुरू हुआ है और विश्वकल्याण की कामना से इस आयोजन को किया जा रहा है। इस आयोजन में दुनियां के कई भागों से भक्त पधारे हैं। अग्नि जैसे ही प्रज्जवलित हुई यज्ञ शुरू हुआ मंत्रोच्चार के बीच पूरा वातावरण भक्तिभाव में डूब गया।
गुरू कुल के विद्वानों ने वैदिक मंत्रो का उच्चारण किया और इसके साथ पूरे इलाके में हवन कुंड से निकल रहे धुएं से वातावरण शुद्ध हो रहा है।