वो स्त्री है, कुछ भी कर सकती है!’ होंठ पर रगड़ी हरी मिर्च, फिर लगाई लिपस्टिक
लड़काइयां फैशन करने के लिए क्या कुछ नहीं करतीं. अगर लड़के उनके आजमाए पैतरे देख लें तो हैरान हो जाएं. अब देखिए न, सर्दियों के दिनों में भी लड़कियां शादी में स्वेटर नहीं पहनतीं, न ही शॉल ओढ़ती हैं, भले ही तबीयत जितनी भी खराब हो जाए! इसी वजह से लोग बोलते हैं, ‘वो स्त्री है, कुछ भी कर सकती है!’ एक बार फिर लोग यही बात बोल रहे हैं. वो इसलिए क्योंकि एक लड़की ने हाल ही में अपना वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वो होंठ पर लिपस्टिक लगा रही है, पर उससे पहले वो होंठ पर हरी मिर्च (Girl apply green chilly on lips) काटकर रगड़ रही है. ये देखकर ही लोगों के होश उड़ जा रहे हैं.
इंस्टाग्राम यूजर शुभांगी आनंद एक सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर हैं जिनके 3 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. वो स्टाइलिंग और फैशन से जुड़े वीडियोज पोस्ट करती हैं. हाल ही में उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो ट्रेडिशनल कपड़ों में तैयार हो रही हैं. चेहरे का मेकअप करते वक्त वो अपने होंठ पर हरी मिर्च रगड़ती नजर आ रही हैं.