LIVE TVMain Slideखबर 50जीवनशैलीदेशधर्म/अध्यात्मबड़ी खबर

25वीं एनिवर्सरी को शादी बना दिया!’ माता-पिता के स्पेशल दिन को बेटियों ने बनाया खास

अक्सर छोटे बच्चे अपने माता-पिता से ये शिकायत करते हैं कि वो उनकी शादी के वक्त क्यों नहीं थे, उन्हें भी उनकी शादी को सामने से देखना है! अब बच्चे तो मासूम होते हैं, उन्हें ये सब चीजें नहीं समझ आती हैं, पर जब वो बड़े हो जाते हैं, और माता-पिता की 25वीं मैरेज एनिवर्सरी आती है तो वो अपनी बचपन की हसरत को पूरा कर लेना चाहते हैं. बच्चे धूमधाम से शादी की सालगिरह की तैयारी करते हैं और खुद से ही हर इंतेजाम करते हैं. ऐसा ही दो बहनों ने भी अपने माता-पिता की 25वीं सालगिरह (Daughters dance on parents 25th Anniversary) पर किया. तैयारियां देखकर लोग तो यही कहने लगे कि 25वीं एनिवर्सरी को भी शादी ही बना दिया! इस मौके पर दोनों बहनों का डांस परफॉर्मेंस वायरल हो रहा है.

कंटेंट क्रिएटर रूपाली अग्रवाल दो बेटियों की मां हैं, उन्हें इंस्टाग्राम पर करीब 1 लाख लोग फॉलो करते हैं. हाल ही में उन्होंने अपनी 25वीं मैरेज एनिवर्सरी से जुड़े कई वीडियोज पोस्ट किए, जिसमें वो तैयारियों में जुटी नजर आ रही हैं. एक वीडियो में उनकी और उनके हस्बैंड की हल्दी सेरमनी होते नजर आ रही है. इस मौके पर उनकी दोनों बेटियों ने जमकर डांस किया.

बेटियों ने माता-पिता की एनिवर्सरी पर किया गजब डांस
बेटियों के डांस का ये वीडियो वायरल हो रहा है. उन्होंने ‘ये जवानी है दीवानी’ फिल्म के ‘घाघरा’ गाने पर डांस किया है. दोनों का परफॉर्मेंस इतना बढ़िया है कि लोग तालियां बजाते थक नहीं रहे हैं. इसके अलावा एक और वीडियो पोस्ट किया गया है जो शाम का है, इसमें बेटियां अपने अंदाज में माता-पिता की तारीफ करते नजर आ रही हैं.

वीडियोज हो रहे हैं वायरल
इन वीडियोज को लाखों व्यूज मिल चुके हैं. बहुत से लोग कमेंट कर के अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक ने कहा कि बेटियां शादी को बहुत एंजॉय कर रही हैं. वहीं एक ने कहा कि बेटियों के कपड़े बहुत सुंदर लग रहे हैं. कई लोगों ने कपल को आशीर्वाद दिया कि वो इसी धूमधाम से अपनी 50वीं एनिवर्सरी भी सेलिब्रेट करें.

Related Articles

Back to top button