100 साल का दूल्हा, 102 साल की दुल्हन! बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, बने सबसे बुजुर्ग नवविवाहित कपल
कहते हैं कि प्यार की कोई उम्र नहीं होती. अगर दो लोग प्यार करते हैं, तो वो किसी भी उम्र में एक दूसरे के हो सकते हैं. इस बात को अमेरिका के एक कपल ने साबित कर दिया. इस कपल ने शादी कर के एक वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है. ये दुनिया के सबसे बुजुर्ग नवविवाहित जोड़ा बन गया है. दोनों की उम्र मिला दी जाए तो ये 200 साल से भी ज्यादा उम्र के हैं. अब तो आप समझ ही गए होंगे कि इनकी शादी क्यों खास है और चर्चा का विषय क्यों बन गई है.
गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड ने हाल ही में अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक कपल की शादी का वीडियो पोस्ट किया है. वीडियो में दिख रहे कपल की कुल आयु 202 साल 271 दिन है, ऐसा गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड ने 3 दिसंबर को कंफर्म किया है. वो इसलिए क्योंकि दूल्हा 100 साल का है और दुल्हन 102 साल की है. बर्नार्ड लिटमैन (Bernard Littman) और मार्जोरी फिटरमैन (Marjorie Fiterman) अमेरिका के फिलेडेल्फिया के रहने वाले हैं. दोनों कपल एक ओल्ड एज होम में रहते हैं.
9 साल पहले हुई थी दोनों की मुलाकात
उनकी मुलाकात करीब 9 साल पहले एक कॉस्ट्यूम पार्टी के दौरान हुई थी, जो उन्हीं के फ्लोर पर चल रही थी. देखते ही दोनों को एक दूसरे से प्यार हो गया. उनका ये प्रेम अंजाम तक इसी साल पहुंचा जब 19 मई को दोनों की शादी वहीं हुई जहां पर उनका रिलेशनशिप शुरू हुआ था. बर्नी और मार्जोरी ने एक सुखी जीवन बिताया. दोनों अपने-अपने पार्टनर्स के साथ करीब 60 सालों तक थे. पर फिर उनके पार्टनर्स की मौत हो गई. हैरानी की बात ये है कि दोनों ने ही पेंसिलवेनिया विश्वविद्यालय में पढ़ाई की थी, पर कॉलेज में वो कभी एक दूसरे से नहीं मिले. पर जो किस्मत में लिखा था, वो होना ही था. उम्र की इस दहलीज पर जाकर दोनों एक दूसरे से मिले, प्यार किया और अब शादी भी कर ली. बर्नी एक इंजीनियर थे जबकि महिला टीचर थीं.
शादी में शामिल हुए परिवार के लोग
बर्नार्ड लिटमैन की पोती सारा सिकरमैन ने ज्युइश क्रॉनिकल से बात करते हुए कहा कि दुनिया में इतना दुख और डर है, उन सबके बीच ऐसी खबर को शेयर करना बहुत अच्छा लग रहा है जो दूसरों को भी खुश होने का मौका देगा. एक तरह बर्नार्ड खुद को एक्टिव रखने को अपनी लंबी उम्र का राज बताते हैं, तो दूसरी ओर उनकी बीवी कहती हैं कि बटरमिल्क पीने से उनकी आयु इतनी ज्यादा बढ़ी है. दोनों की शादी में उनके परिवार के लोग भी शामिल हुए.