लखनऊ: देर रात हुसैनगंज-आलमबाग स्टेशनों को बम से उड़ाने की धमकी
हुसैनगंज मेट्रो स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी शनिवार देर रात पुलिस कंट्रोल रूम पर मिली। मौके पर पुलिस व बम निरोधक दस्ते की टीम ने पहुंचकर जांच की तो सूचना फर्जी निकली।
इसके अलावा आलमबाग बस स्टैंड को भी देर रात में बम से उड़ाने की सूचना मिली। पुलिस ने जांच की, लेकिन कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली।
एसीपी हजरतगंज विकास जायसवाल ने बताया कि शनिवार रात 11 बजे पुलिस कंट्रोल रूम पर एक कॉलर ने फोन कर हुसैनगंज मेट्रो स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी दी।
एडीसीपी मध्य मनीषा सिंह, एसीपी हजरतगंज, हुसैनगंज पुलिस, बम निरोधक दस्ता और फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंच गई। मेट्रो स्टेशन पर ट्रेनों का संचालन बंद हो चुका था।
अधिकारियों ने स्टेशन खुलवा कर बम निरोधक दस्ते की मदद से छानबीन कराई। एक घंटे की सघन तलाशी के बाद कोई भी आपत्तिजनक वस्तु नहीं मिली।
धमकी भरी कॉल करने वाले का मोबाइल फोन बंद है। सर्विलांस की मदद से फोनकर्ता के बारे में पता लगाया जा रहा है। सूत्र बताते हैं कि धमकी देने वाले की लोकेशन हुसैनगंज मिली है।