LIVE TVMain Slideउत्तर प्रदेशखबर 50देशप्रदेशबड़ी खबर
कानपुर: फर्रुखाबाद से रेस्क्यू कर चिड़ियाघर लाया गया तेंदुआ
कानपुर में फर्रुखाबाद से रेस्क्यू कर तेंदुआ को सोमवार को कानपुर चिड़ियाघर लाया गया। रेस्क्यू करने गए चिड़ियाघर के चिकित्सक डॉ. नासिर ने बताया तेंदुआ झाड़ी में छिपकर बैठा था। जेसीबी से उस पर दो डार्ट दागीं गई, तब जाकर उसे पकड़ा जा सका। तेंदुए की अनुमानित उम्र आठ वर्ष है। उसके पंजे पर गहरी चोट के साथ ही सिर और पीठ पर सूजन है।
ऊपर और नीचे के दांत भी टूटे हुए हैं। जंगल में शिकार न कर पाने की वजह से वह आबादी में आ गया था। चिड़ियाघर में इसका इलाज किया जाएगा। फिलहाल तेंदुए को चिड़ियाघर स्थित अस्पताल में 15 दिनों के लिए क्वारंटाइन किया गया है। बता दें कि 26 नवंबर को लखीमपुर खीरी से भी आदमखोर बाघ को लाया गया था। 29 नवंबर को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी।