LIVE TVMain SlideUncategorizedउत्तर प्रदेशखबर 50खेलदिल्ली एनसीआरदेशप्रदेशबड़ी खबर

WTC में तीसरे स्थान पर फिसला भारत, ऑस्ट्रेलिया से हार के बाद भी खेल सकेगा फाइनल? जानिए समीकरण

WTC: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरे टेस्ट में हार और द. अफ्रीका की श्रीलंका के विरुद्ध जीत के बाद भारत WTC प्वाइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर खिसक गया है. भारत को लॉर्ड्स में होने वाले फाइनल में पहुंचने के लिए विकल्प काफी सीमित हैं. देखिए पूरा समीकरण

WTC: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दूसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को दस विकेट से हरा दिया. इस हार के बाद भारत विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के प्वाइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर खिसक गया था. लेकिन ज्यादा समय नहीं बीता और द. अफ्रीका ने श्रीलंका को 109 रन से पटखनी देकर भारत को तीसरे स्थान पर धकेल दिया. भारत 57.29 जीत प्रतिशत (PCT) के साथ तीसरे नंबर पर है. द. अफ्रीका 63.33 PCT और ऑस्ट्रेलिया 60.71 जीत प्रतिशत के साथ दूसरे स्थान पर है. भारत की मुश्किलें अब बढ़ गई हैं, लेकिन क्या भारत अब भी फाइनल तक का सफर तय कर सकता है?

भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (BGT) के बाकी बचे तीन और मैच खेलने हैं. भारत को इन तीनों मैचों में जीत से सीधे फाइनल का टिकट मिल जाएगा. लेकिन भारत अगर एक-दो मैच हारता है, तो उसे अन्य टीमों के मैचों के रिजल्ट पर निर्भर रहना पड़ेगा.

वे सीरीज जिन पर रहेगी भारत की नजर

पाकिस्तान बनाम द. अफ्रीका सीरीज- दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए पाकिस्तान द. अफ्रीका का दौरा करेगा. पहला टेस्ट मैच 26 दिसंबर से सुपर स्पोर्ट्स पार्क, सेंचुरियन में और दूसरा टेस्ट 3 जनवरी 2025 से न्यूलैंड्स केपटाउन में खेला जाएगा.

ऑस्ट्रेलिया बनाम श्रीलंका सीरीज- इस सीरीज में भी दो टेस्ट मैच खेले जाएंगे. दोनों टेस्ट मैच गाले इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. पहला टेस्ट 29 जनवरी 2025 से और दूसरा टेस्ट 6 फरवरी से खेला जाएगा.

WTC के फाइनल में कैसे पहुंच सकता है भारत 

BGT में 3-2 से जीत- श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी दो टेस्ट मैचों में कम से कम एक ड्रॉ कर ले, तो भारत फाइनल खेलेगा. ऐसी परिस्थिति में भारत का PCT 58.8% होगा, जबकि ऑस्ट्रेलिया 57% पर रुक जाएगा. 

BGT 2-2 से ड्रॉ- श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया को 1-0 या 2-0 हराएगा तो भारत लॉर्ड्स में फाइनल का हिस्सा बनेगा. इस कंडीशन में भारत का PCT 55.3% होगा और ऑस्ट्रेलिया का 53.5% 

BGT 2-3 से हार- यदि पाकिस्तान, द. अफ्रीका को 2-0 से हराए और ऑस्ट्रेलिया दो टेस्ट में से एक में श्रीलंका को हरा दे तो भारत फाइनल के लिए क्वालिफाई कर लेगा.

BGT 4-1 से हार- भारत फाइनल से बाहर हो जाएगा.

Related Articles

Back to top button