Main Slideउत्तर प्रदेशखबर 50देशप्रदेशबड़ी खबर

कानपुर: पूर्व राष्ट्रपति के कार्यक्रम को लेकर बदला रहेगा यातायात

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद तीन दिन के प्रवास में शहर पहुंचे हैं। इन दिनों में वो अलग-अलग कार्यक्रमों में शामिल होंगे। इसके मद्देनजर यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है, जो रात आठ बजे तक लागू रहेगा।

कानपुर में पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के बुधवार को प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर कार्यक्रम स्थल के आसपास यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है। यह व्यवस्था शाम चार बजे से रात आठ बजे तक लागू रहेगी।

फजलगंज की तरफ से मरियमपुर व हैलट पुल की तरफ जाने वाले वाहन शनिदेव मंदिर (कबाड़ी मार्केट चौराहा) से आगे नहीं जा सकेंगे। ऐसे वाहन कबाड़ी मार्केट चौराहा से दाहिने गुमटी होकर या बाएं नगर निगम ऑफिस होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेंगे।

मनोज पान भंडार से वाहन नहरिया रोड होकर जेके मंदिर (मुख्य गेट) की तरफ नहीं जा सकेंगे।

कमलानगर गेट से वाहन जेके मंदिर मुख्य गेट की तरफ नहीं जा सकेंगे।

फूलबाग की तरफ से आने वाले वाहन मेघदूत तिराहा से आगे नहीं जा सकेंगे। ऐसे वाहन मेघदूत तिराहा से बड़ा चौराहा, कारसेट चौराहा होकर अपने गंतव्य को जाएंगे।

माल रोड की तरफ से हैलट पुल होकर मरियमपुर की ओर जाने वाले वाहन हैलट इमरजेंसी गेट से आगे नहीं जा सकेंगे। ऐसे वाहन हैलट इमरजेंसी गेट से गोल चौराहा होते हुए गंतव्य को जा सकेंगे।

यहां होगी पार्किंग व्यवस्था
वीवीआईपी पार्किंग: बास्केट बाल ग्राउंड (पदमपत सिंहानिया स्कूल)।
मीडिया/पुलिस व प्रशासन पार्किंग: स्टॉफ क्वार्टर गेट नंबर 1 व 2।
सामान्य पार्किंग: जेके मंदिर मुख्य गेट से नहारिया रोड के दोनों तरफ।

Related Articles

Back to top button