LIVE TVMain Slideउत्तराखंडखबर 50देशप्रदेशबड़ी खबर

देहरादून: शहर की सड़कों पर स्पीडब्रेकर बने मुसीबत…वाहन दुर्घटनाग्रस्त, हादसे से सहमा मासूम

शहर में सड़कों पर इन दिनों स्पीड ब्रेकर से लेकर जेब्रा क्रॉसिंग बनाने का काम चल रहा है। घंटाघर पर स्पीड ब्रेकर बनाने के दौरान कई लोग गिरकर चोटिल हो गए। स्थानीय लोगों का आरोप है कि ब्रेकर तो बना दिए गए, लेकिन मार्ग में कोई संकेतक नहीं लगाया गया।

इस कारण लोगों को ब्रेकर के बारे में पता नहीं चला और वह गिरकर चोटिल हो गए। एक बच्चे के गिरने का वीडियो भी वायरल हो रहा है। स्मार्ट सिटी की जनसंपर्क अधिकारी प्रेरणा ध्यानी ने बताया कि निर्माण के साथ ही पेंट नहीं किया जा सकता, इसलिए बैरियर लगाकर रोड को बंद कर दिया गया है।

हादसे से सहम गया मासूम
स्थानीय लोगों ने बताया कि घंटाघर के समीप स्मार्ट सिटी द्वारा बनाए गए स्पीडब्रेकर से सोमवार को लगातार सात दुर्घटनाएं हो गई। जिसमे दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए। इस दौरान एक तीन साल का बच्चा भी बुरी तरह ज़ख़्मी हो गया। बच्चा बहुत सहम गया। वह अपने माता-पिता को पुकारता रहा। बाइक दुघर्टनाग्रस्त होते ही बच्चा अपनी मां के हाथ से छिटक गया। और दूर जाकर गिरा। जैसे ही उसे पिता उसे पास पहुंचे वह सिसकता हुआ अपने पिता के गले लग गया।

प्रशासन और लोनिवि प्रांतीय खंड की मशीनरी और लोनिवि प्रांतीय खंड की मशीनरी ने घंटाघर पर स्पीड ब्रेकर का निर्माण कर दिया है। इससे पहले ओएनजीसी चौक पर स्पीड ब्रेक और जेब्रा क्रासिंग बनाई गई थी। अब घंटाघर पर स्पीड ब्रेकर के निर्माण के साथ ही जेब्रा क्रासिंग आदि के काम भी किए गए। वहीं, राजपुर रोड पर नए डिवाइडर लगाए जा रहे हैं। सड़क हादसों की खबरें आए दिन लोगों को डरा रही है। ऐसे में सुरक्षा को लेकर पुलिस-प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल उठ रहे हैं।

Related Articles

Back to top button