बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर लगातार हो रहे हमलों को लेकर कनाडा में विरोध प्रदर्शन हुआ। कनाडा में हिंदु समुदाय के लोगों ने टोरंटो में बांग्लादेश वाणिज्य दूतावास के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। हमलों के खिलाफ मध्य प्रदेश, असम, जम्मू-कश्मीर, नई दिल्ली, मुंबई,पश्चिम बंगाल, राजस्थान, गुजरात, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक समेत देश के कई राज्यों में भी लोग रैलियां निकाल रहे हैं।
वहीं कनाडा में विरोध प्रदर्शन कर रहे एक हिंदू समुदाय से संबंध रखने वाले एक कनाडाई का कहना है, ‘हम एकजुट कनाडाई हिंदू टोरंटो में बांग्लादेश वाणिज्य दूतावास के सामने विरोध करने के लिए यहां एकत्र हुए हैं। हम विरोध कर रहे हैं क्योंकि हमने देखा है कि 3 अगस्त, 2024 से बांग्लादेश में क्या हो रहा है। हम चाहते हैं कि बांग्लादेश अल्पसंख्यकों, हिंदुओं को मारना बंद करे।’
‘हम बांग्लादेश में शांति चाहते हैं’
प्रदर्शनकारियों ने आगे ये भी कहा, हम अफगानिस्तान से गायब हो गए हैं और हम पाकिस्तान से गायब हो गए हैं, अगर अब भी नहीं बचे तो बांग्लादेश से भी गायब हो जाएंगे।’ हम बांग्लादेश में शांति चाहते हैं।
बांग्लादेश हाई कमीशन के बाहर नारेबाजी
दिल्ली में भी बड़ा प्रदर्शन हो रहा है। बांग्लादेश हाई कमीशन के बाहर जबरदस्त नारेबाजी चल रही है। हजारों की संख्या में प्रदर्शनकारी यहां पहुंचे हैं।उनके हाथों में तख्ती है, जिन पर अलग-अलग नारे लिखे हैं। प्रदर्शनकारियों ने बांग्लादेश में अंतरिम सरकार के अधिकारियों के दावों को भी खारिज कर दिया कि अल्पसंख्यकों को निशाना बनाना एक आंतरिक मामला था।
‘अल्पसंख्यकों पर बंद होने चाहिए हमले’
बांग्लादेश में पूर्व भारतीय राजदूत वीणा सीकरी ने कहा, ‘यह एक बहुत ही गंभीर हमला है, (हिंदू) अल्पसंख्यकों के जीवन पर एक बहुत ही निरंतर हमला है।’ बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के घरों और व्यवसायों पर हमले बंद होने चाहिए।
शेख हसीना ने मोहम्मद यूनुस को घेरा
इसके अलावा बांग्लादेश की पूर्व पीएम शेख हसीना ने देश की अंतरिम सरकार के मुखिया मोहम्मद यूनुस पर निशाना साधा है। हसीना ने अपनी पार्टी अवामी लीग के एक कार्यक्रम में ऑनलाइन शिरकत करते हुए कहा कि मोहम्मद यूनुस ने बांग्लादेश को अराजकता में झोंक दिया है। उन्होंने कहा कि यूनुस की वजह से ही बांग्लादेश में सामूहिक हत्याएं हो रही हैं और हिंदुओं को निशाना बनाया जा रहा है, वही इस सबके मास्टरमाइंड हैं।