LIVE TVMain Slideउत्तर प्रदेशखबर 50देशप्रदेशबड़ी खबरमनोरंजन

Pushpa 2 स्क्रीनिंग में हुआ बड़ा हादसा, थिएटर में मिली लाश

अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 को देखने पूरे भारत से लोग थिएटर में पहुंच रहे हैं। इस बीच आंध्र प्रदेश के अनंतपुर जिले के रायदुर्गम शहर से एक बड़े हादसे की खबर सामने आ रही है।
शहर के एक थिएटर में ‘पुष्पा 2’ फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान एक शख्स की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। ये घटना उस वक्त सामने आई जब थिएटर में बैठे लोग पहले से मूवी को मजा उठा रहे थे। आदमी की मौत की खबर सामने आते ही सिनेमाघर में मौजूद लोगों के बीच हड़कंप मच गया।

क्या था पूरा मामला?
ये घटना मंगलवार शाम 10 दिसंबर की बताई जा रही है। आंध्र प्रदेश के अनंतपुर जिले के एक थिएटर में मिली शख्स की लाश ने वहां का माहौल काफी गर्मा दिया। मृतक की पहचान मध्यानप्पा नाम के आदमी के रूप में की गई है। मध्यानप्पा उडेगोलम गांव के रहने वाले था जिसके चार बच्चे थे।

पुलिस ने पीटीआई को दिए बयान में बताया कि 35 साल के आदमी को शराब की लत थी और थिएटर में पहुंचने से पहले ही वो नशे में था। पुलिस के मुताबिक, मध्यानप्पा ने मूवी के दौरान और शराब पी ली, जिसके बाद उन्हें मृत पाया गया है। ये घटना शाम 6 बजे के करीब हुई, जब वहां के एक सफाई कर्मी ने शख्स को संदिग्ध अवस्था में देखा।

मौत के बाद भी चलती रही फिल्म
रायदुर्गम के उप पुलिस अधीक्षक रवि बाबू का कहना है कि फिलहाल मौत का सही कारण क्या है इसका पता नहीं चल सका है। जब आदमी के परिजन थिएटर पहुंचे तो शख्स की मौत हो चुकी थी। मध्यानप्पा की मौत के बाद सिनेमाघर में फिल्म की स्क्रीनिंग रोके ने जाने परचलने से परिवार वालों ने नाराजगी भी जताई है।
इसके बाद पुलिस वहां पहुंची और स्क्रीनिंग को तुरंत रोका गया। घटना के मामले में पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 194 के तहत मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है।

पहले हफ्ते में आया दूसरा मामला
ये घटना उस वक्त सामने आई है, जब ‘पुष्पा 2’ फिल्म को लेकर पहले से विवाद चल रहा है। हाल ही में मूवी की स्क्रीनिंग के दौरान भगदड़ मचने से 4 दिसंबर को हैदराबाद के संध्या थिएटर में 35 वर्षीय महिला की मौत हो गई थी। पुलिस ने इस घटना के लिए अल्लू अर्जुन और थिएटर प्रबंधन पर मामला दर्ज किया था।

हालांकि बाद में खुद एक्टर ने एक वीडियो जारी कर मृत महिला के परिवार को 25 लाख रुपये की मदद देने का ऐलान किया था साथ ही घायल बच्चे का इलाज कराने का वादा किया था।

Related Articles

Back to top button