LIVE TVMain Slideउत्तर प्रदेशखबर 50देशप्रदेशबड़ी खबर

आईजीआई एयरपोर्ट पर इस वर्ष पकड़े गए 540 दलाल, पिछले साल के मुकाबले दोगुने से भी ज्यादा

इस वर्ष 2024 में पिछले वर्ष 2023 के मुकाबले 104.58 फीसदी ज्यादा दलाल गिरफ्तार किए गए हैं। आईजीआई एयरपोर्ट पुलिस ने इस वर्ष 540 दलालों को गिरफ्तार किया है और वारदात में इस्तेमाल 254 वाहन जब्त किए गए हैं।

आईजीआई एयरपोर्ट पुलिस ने विदेशी व देश के यात्रियों को ठगने वाले दलालों के खिलाफ कार्रवाई की है। इस वर्ष 2024 में पिछले वर्ष 2023 के मुकाबले 104.58 फीसदी ज्यादा दलाल गिरफ्तार किए गए हैं। आईजीआई एयरपोर्ट पुलिस ने इस वर्ष 540 दलालों को गिरफ्तार किया है और वारदात में इस्तेमाल 254 वाहन जब्त किए गए हैं। इसके अलावा 2024 में 41 प्रिवेंटिव गिरफ्तारियां की गई हैं। गिरफ्तार दलालों में सबसे ज्यादा दिल्ली के 363 हैं। इसके बाद दूसरे नंबर पर सबसे ज्यादा उत्तरप्रदेश के रहने वाले 103 दलाल हैं। इस बार वारदात में इस्तेमाल किए गए 164.58 फीसदी ज्यादा वाहन जब्त किए गए हैं।

आईजीआई एयरपोर्ट पुलिस उपायुक्त उषा रंगनानी ने बताया कि आईजीआई एयरपोर्ट पर ठगी की गतिविधियों को खत्म करने के लिए आईजीआई एयरपोर्ट पुलिस ने व्यापक और रणनीतिक कार्रवाई शुरू की थी। इससे यात्रियों की सुरक्षा और एयरपोर्ट संचालन पर अभूतपूर्व प्रभाव पड़ा है। 2024 में 540 दलालों की गिरफ्तार किया गया और 254 वाहन जब्त किए गए, वहीं 2023 में 264 दलालों को पकड़ने के अलावा 96 वाहन जब्त किए गए थे।

भारत की छवि खराब होती है-
आईजीआई एयरपोर्ट पर दलालों की गतिविधियों में यात्रियों को टैक्सी, आवास या खरीदारी जैसी अनाधिकृत सेवाओं का उपयोग करने के लिए मजबूर करना, गुमराह करना या लुभाना शामिल है। यह प्रथा न केवल एयरपोर्ट और देश की प्रतिष्ठा को धूमिल करती है, बल्कि यात्रियों की असुरक्षा भी बताताी है।

यात्रियों को ऐसे बनाते हैं शिकार-
अक्सर दलाल अनजान यात्रियों को अपना शिकार बनाते हैं, खासकर रात के समय, प्रीपेड टैक्सी ड्राइवर बनकर और सस्ती सेवाओं का झूठा वादा करके वारदात करते हैं।

केस-1-
विदेशी नागरिक से ठगे 98,700 रुपये-
सितंबर 2024 में, देर रात को आने वाले एक विदेशी यात्री से एक दलाल ने संपर्क किया। उसने यात्री को बताया कि दिल्ली में भारी विरोध प्रदर्शन हो रहा है, जिसके कारण सभी होटल और सार्वजनिक परिवहन बंद हैं। वह यात्रियों को अपने जाल में फंसा कर कई स्थानों पर ले जाया गया, जहाँ वाराणसी के लिए निजी वाहन की व्यवस्था करने के नाम पर उसके क्रेडिट कार्ड से 98,700 रुपये ऐंठ लिए। अंत में उसे सड़क किनारे छोड़ दिया गया। आईजीआई एयरपोर्ट पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए 24 घंटे के भीतर मास्टरमाइंड अमित मल्होत्रा सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

केस-2
5 गुना अधिक पैसे वसूलते हैं-
सितंबर 2024 में एक विदेशी नागरिक पहली बार दिल्ली आया था। उसे आईजीआई एयरपोर्ट पर दलालों ने एयरपोर्ट से सीआर पार्क तक टैक्सी की सवारी के लिए 2,500 रुपये वसूल लिया था। ये किराया पांच गुना अधिक था। आईजीआई एयरपोर्ट पुलिस ने कुछ ही घंटों में दो आरोपियों मोनू भाटी और कमल को गिरफ्तार कर लिया।

केस-3
कमज़ोर यात्रियों को निशाना बनाना-
इस साल की शुरुआत में दलालों के एक समूह ने होटल बंद होने के बारे में गुमराह करके एक अकेली महिला यात्री से पैसे ऐंठने के लिए धोखाधड़ी के तरीकों का इस्तेमाल किया। उन्होंने उसे अपनी प्रीमियम सेवाओं का लाभ उठाने के लिए मजबूर करने का प्रयास किया। आईजीआई एयरपोर्ट पुलिस ने अपराधियों को तुरंत गिरफ्तार कर लिया।

आईजीआई एयरपोर्ट पुलिस ने ये कदम उठाए…
चौबीसों घंटे ठगी विरोधी टीमें तैनात की गईं।
सादा कपड़ों में पुलिस कर्मियों सहित विशेष टीमों की तैनाती।
पुलिसकर्मियों की पैदल व मोटरसाइकिल से गश्त बढ़ाई गई।
पैदल गश्ती दल भीड़-भाड़ वाली जगहों पर तैनात किए गए।
परिचालन समन्वय को मजबूत किया गया।
निगरानी और सार्वजनिक प्रतिक्रिया के माध्यम से एकत्रित खुफिया जानकारी एकत्र की।
रणनीतिक स्थानों पर क्यूआरटी तैनात की गई।
एयरपोर्ट पुलिस नियमित रूप से जागरूकता अभियान चलाया।

इन राज्यों के इतने दलाल गिरफ्तार किए गए-

दिल्ली-363
उत्तर प्रदेश- 107
हरियाणा-32
बिहार-11
अन्य-राजस्थान, पंजाब, महाराष्ट्र, उत्तराखंड और सिक्किम

Related Articles

Back to top button