LIVE TVMain Slideखबर 50देशप्रदेशबड़ी खबरविदेश

 ब्रिटेन में सड़क दुर्घटना में भारतीय छात्र की मौत, ट्रंप बन सकते हैं ‘पर्सन ऑफ द ईयर’

इंग्लैंड के लीसेस्टरशायर में एक सड़क दुर्घटना में 32 वर्षीय एक भारतीय छात्र की मौत हो गई और चार अन्य लोगों को गंभीर चोटें आई हैं जिनको अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस के अनुसार मंगलवार की सुबह (स्थानीय समय) एक कार खाई में गिर गई। इस हादसे में भारतीय छात्र चिरंजीवी पंगुलुरी की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि हादसा खतरनाक ड्राइविंग के चलते हुआ है। जांच की जा रही है।

ट्रंप को पर्सन ऑफ द ईयर घोषित कर सकती है टाइम पत्रिका
हाल में अमेरिका के राष्ट्रपति चुने गए डोनाल्ड ट्रंप को टाइम पत्रिका द्वारा ”पर्सन आफ द ईयर” घोषित किए जाने की उम्मीद है। पॉलिटिको ने यह जानकारी दी। निर्वाचित राष्ट्रपति गुरुवार सुबह न्यूयार्क स्टॉक एक्सचेंज की ओपनिंग बेल बजाएंगे। पर्सन आफ ईयर के लिए टाइम की शार्टलिस्ट में अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस, डचेस आफ कैम्ब्रिज केट मिडलटन, अरबपति एलन मस्क और इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू आदि शामिल हैं।

चाय-समोसे से भारतीय पर्यटकों का स्वागत कर रहे अमेरिकी होटल
अमेरिकी होटल अब भारतीय पर्यटकों का स्वागत चाय और समोसे से कर रहे हैं। इसके साथ ही गेस्ट रूम में भारतीय टीवी चैनल उपलब्ध कराकर पर्यटकों को आकर्षित करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। इसकी वजह भारतीय पर्यटकों की बढ़ती संख्या का फायदा उठाकर राजस्व बढ़ाना है। यह कदम अमेरिका में फुर्सत के वक्त में किए जाने वाले घरेलू व्यय में कमी आने और पूर्व एशियाई देशों से आने वाली मांग का कोरोना महामारी से पूर्व के स्तर से नीचे बने रहना है।

अमेरिकी राष्ट्रीय व्यापार और पर्यटन कार्यालय के आंकड़ों के अनुसार, 2024 के शुरुआती 10 महीनों में लगभग 19 लाख भारतीय पर्यटक अमेरिका पहुंचे। 2019 की तुलना में यह लगभग 48 प्रतिशत की बढ़ोतरी है। यह बढ़त व्यावसायिक यात्राओं के लिए जारी किए गए वीजा में 50 प्रतिशत की वृद्धि और फुर्सत के लिए 43.5 प्रतिशत की बढ़ोतरी के कारण देखने को मिली।

दक्षिण एशियाई देश में अंतरराष्ट्रीय पर्यटन में यह तेजी आई
भारत की बढ़ती मध्य-वर्गीय आबादी, पर्यटन का ऊंचा बजट और बढ़ती उड़ान क्षमता के चलते दक्षिण एशियाई देश में अंतरराष्ट्रीय पर्यटन में यह तेजी आई है। वहीं, इसके उलट 2019 की तुलना में इस अवधि में चीन, जापान और दक्षिण कोरिया से पर्यटकों की संख्या में क्रमश: 44.5 प्रतिशत, 50.8 प्रतिशत और 23.9 प्रतिशत कमी आई है।

Related Articles

Back to top button