LIVE TVMain Slideखबर 50देशप्रदेशबड़ी खबर

काशी विश्वनाथ धाम: महाकुंभ से पहले बाबा दरबार में उमड़े श्रद्धालु

प्रयागराज में लगने वाले महाकुंभ से पहले ही काशी में श्रद्धालुओं की भीड़ देखने को मिल रही है। रविवार को विश्वनाथ धाम में दो लाख श्रद्धालुओं ने मत्था टेका। इस दौरान लोग लंबी लाइन में कतारबद्ध होकर इंतजार करते दिखे।

श्री काशी विश्वनाथ धाम में रविवार को श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रही। मंगला आरती से शयन आरती तक दो लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने बाबा के धाम में मत्था टेका। भीड़ का आलम यह था कि दोपहर के बाद तक धाम से लेकर गोदौलिया तक श्रद्धालुओं की लंबी कतार लगी रही। वहीं, धाम के प्रांगण में संगीतमय सुंदरकांड, हनुमान चालीसा और भजन की प्रस्तुतियां हुईं।

भक्तों के जयकारे से गूंज उठा बाबा का धाम
रविवार को मंगला आरती के साथ ही बाबा विश्वनाथ का धाम भक्तों के जयकारे से गूंज उठा। श्रद्धालुओं की कतार गेट नंबर चार के अलावा ढुंढिराज, गंगाद्वार से धाम में प्रवेश कर रही थी। गेट नंबर चार से कतार एक तरफ बांसफाटक के आगे गोदौलिया तक और दूसरी कतार मणिकर्णिका द्वार की तरफ लगी हुई थी।

दोपहर बाद तक लगी रही श्रद्धालुओं की कतार
दोपहर बाद तक धाम में श्रद्धालुओं की कतार अनवरत बनी रही। इसके कारण चौक से गोदौलिया और मैदागिन मार्ग पर श्रद्धालुओं को जाम का भी सामना करना पड़ा। श्री काशी विश्वनाथ धाम स्थित शंकराचार्य चौक स्थित सांस्कृतिक मंच पर मऊ की संस्था श्री हनुमत कृपा सेवा समिति की ओर से संगीतमय सुंदरकांड पाठ हुआ।

कार्यक्रम में समिति के 250 सेवादारों ने एक साथ मिलकर सुंदरकांड का सस्वर पाठ किया। इसके साथ ही हनुमान चालीसा और विभिन्न भजनों का भी प्रस्तुतिकरण हुआ। भक्तों ने श्रद्धा भाव से इस आयोजन में भाग लिया और श्रीराम के संदेशों को अपने जीवन में उतारने का संकल्प लिया।

Related Articles

Back to top button