यूपी: प्राथमिक शिक्षकों के होंगे तबादले, एक सप्ताह में प्रक्रिया शुरू होने के आसार
जिले के भीतर तबादले के इच्छुक प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक शिक्षकों का इंतजार खत्म होने जा रहा है। शासन ने इसकी अनुमति दे दी है। शीतावकाश के दौरान एक सप्ताह में आवेदन लेने के साथ आगे की प्रक्रिया शुरू होने की उम्मीद है। बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव की ओर से सत्र 2024-25 में तबादले का प्रस्ताव शासन को भेजा गया था। परिषद की ओर से जिले में और जिले के बाहर तबादले के लिए प्रस्ताव भेजे गए थे।
इसी क्रम में शासन ने शुक्रवार को आदेश जारी कर अंत: जनपदीय तबादले करने की अनुमति दे दी गई। इसी के साथ तबादले की नीति भी जारी की गई है। आदेश में कहा गया है कि तबादले शीतावकाश एवं ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान ही होंगे। 31 दिसंबर से शीतावकाश शुरू होने जा रहा है।
ऐसे में एक सप्ताह में प्रक्रिया शुरू होने की बात कही जा रही है। इसके लिए निर्धारित तारीख के भीतर ऑनलाइन आवेदन करने होंगे। आवेदन एनआईसी की ओर से विकसित वेबसाइट पर करने होंगे। इसके अलावा 15 दिन में आवेदन की प्रिंट कॉपी भी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में जमा करनी होगी।
उच्च प्राथमिक शिक्षकों के लिए विषय की होगी बाध्यता
जिले के अंदर तबादले शिक्षकों के पारस्परिक सहमति के आधार पर होंगे। प्राथमिक कक्षाओं (कक्षा एक से पांच) में विषय विशेषज्ञ के अध्यापक नहीं होते, इसलिए इसमें विषय संबंधी कोई बाध्यता नहीं होगी, लेकिन उच्च प्राथमिक (कक्षा छह से आठ) कक्षाओं में विषय की पढ़ाई होती है। ऐसे इसमें कला, विज्ञान और गणित विषय होने की बाध्यता होगी, यानी पारस्परिक तबादले के लिए जरूरी है कि दोनों शिक्षक एक ही विषय के हों। इसके अलावा प्रधानाध्यापक एवं सहायक अध्यापकों के संबंधित श्रेणी में ही तबादले होंगे।
जिलास्तरीय समिति गठित होगी
अंत: जनपदीय तबादले के लिए जिलास्तरीय समिति गठित की जाएगी। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्य इसके अध्यक्ष और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सदस्य सचिव होंगे। जिला विद्यालय निरीक्षक एवं वित्त एवं लेखाधिकारी बेसिक सदस्य होंगे।
आवेदन की प्रक्रिया
बीएसए की ओर से निर्धारित तिथियों में संपदा पोर्टल पर शिक्षकाें का विवरण अपलोड करना होगा।
निर्धारित तिथियों पर स्थानांतरण के लिए ऑनलाइन पंजीकरण कराना होगा।
ऑनलाइन आवेदन के बाद 15 दिनों में प्रिंटआउट बीएसए कार्यालय में जमा करना होगा।
सत्यापन के लिए बीएसए 15 दिनों में आवेदन ब्लाॅक को भेजेंगे।
जिला स्तरीय समिति की बैठक की कार्रवाई एक माह के भीतर होगी।
15 कार्य दिवस के भीतर आपत्ति दर्ज कराई जा सकेगी।
ग्रीष्मावकाश एवं शीतावकाश के दौरान तबादले की सूची जारी की जाएगी।