‘कानून अपना काम करेगा’, भगदड़ मामले में बोले तेलंगाना के डीजीपी; जमानत पर बाहर हैं अल्लू अर्जुन
तेलंगाना के डीजीपी जितेंद्र ने रविवार को कहा कि फिल्म ‘पुष्पा-2’ के प्रीमियर शो के दौरान भगदड़ में एक महिला की मौत के मामले में कानून अपना काम करेगा। फिल्म के अभिनेता अल्लू अर्जुन इस मामले में आरोपितों में से एक हैं।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में सवालों का जवाब देते हुए डीजीपी ने मामले पर ज्यादा विस्तार से बात करने से इन्कार कर दिया। उन्होंने इसके पीछे की वजह बताते हुए कहा कि यह मामला न्यायालय में है। उन्होंने कहा कि मामले की पहले से ही जांच चल रही है। यह न्यायालय में विराचाधीन है। कानून अपने काम करेगा। यही बस मेरा कहना है।
भगदड़ से हुई थी महिला की मौत
गौरतलब है कि चार दिसंबर को हैदराबाद के संध्या थिएटर में ‘पुष्पा 2’ फिल्म के प्रीमियर शो के दौरान भगदड़ जैसी स्थिति में एक 35 वर्षीय महिला की मौत हो गई थी। वहीं, उस महिला का आठ वर्षीय बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया था। इस घटना के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अल्लू अर्जुन, उनकी सुरक्षा टीम और थिएटर प्रबंधन के खिलाफ मामला दर्ज किया था।
वहीं, अल्लू अर्जुन इस मामले में जमानत पर बाहर हैं। अल्लू अर्जुन के आवास पर हमला करने वाले उस्मानिया विश्वविद्यालय-संयुक्त कार्रवाई समिति (ओयू-जेएसी) के तीन सदस्यों ने रविवार को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि उन्हें धमकी भरे फोन आ रहे हैं। अभिनेता के प्रशंसकों ने गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दे रहे हैं।
डीजीपी ने नक्सलियों को राज्य छोड़ने की दी चेतावनी
तेलंगाना के डीजीपी जितेन्द्र ने एक बार फिर नक्सलियों को राज्य छोड़ने की चेतावनी दी और इस बात पर जोर दिया कि आगे किसी भी उकसावे की कार्रवाई पर पुलिस आवश्यक कदम उठाएगी। डीजीपी ने कहा कि कुछ घटनाओं को छोड़कर, 2024 में राज्य में कानून और व्यवस्था प्रभावी रूप से कायम रही, हिंसक अपराधों, नक्सली गतिविधियों और सांप्रदायिक तथा आतंकवादी संगठनों के खिलाफ कड़े कदम उठाए गए। उन्होंने कहा कि नवंबर में मुलुगु जिले में नक्सलियों द्वारा दो निर्दोष लोगों की हत्या को छोड़कर कोई बड़ी घटना नहीं हुई। डीजीपी ने कहा कि इसके बाद पुलिस ने तलाशी अभियान चलाया और सामान्य स्थिति बहाल की।