LIVE TVMain Slideउत्तर प्रदेशखबर 50देशप्रदेशबड़ी खबर

कानपुर: पेट्रोल पंप के मैनेजर को चाकू मारकर 78 हजार लूटे

पनकी मंदिर चौकी से महज 200 मीटर दूरी पर बदमाशों ने पेट्रोल पंप के मैनेजर को चाकू मारकर 78 हजार लूटे लिए गए। मैनेजर बैग में कैश लेकर पंप के मालिक को देने जा रहे थे।

कानपुर के पनकी थाना क्षेत्र में नए पुल पर सोमवार रात बाइक सवार बदमाशों ने पेट्रोल पंप मैनेजर पर चाकू से हमला कर 78 हजार रुपये लूट लिए। पीड़ित ने मामले में पनकी थाने में तहरीर दी है। पनकी ई ब्लॉक निवासी कुसुमलता का रतनपुर शताब्दीनगर में कैलाश एनर्जी कॉरपोरेशन के नाम से पेट्रोल पंप है।

रावतपुर निवासी मैनेजर हीरा प्रसाद मैनेजर हैं। हीरा प्रसाद ने बताया कि रोजाना की तरह ही वह सोमवार को भी पेट्रोल पंप में रात तक का सारा हिसाब करने के बाद कैश लेकर मालिक के घर जा रहे थे। पनकी मंदिर चौकी से महज 200 मीटर की दूरी स्थित नए पुल पर पीछे से बाइक सवार तीन बदमाशों ने उनके पीठ में चाकू मारकर गिरा दिया।

आसपास के लोगों से की गई पूछताछ
इसके बाद हाथ से बैग लूटकर भाग निकले। पीड़ित के अनुसार अंदर स्वेटर व जाॅकेट पहने होने के कारण वह बाल-बाल बच गए, लेकिन सड़क पर गिरने से उनके हाथ और पैर में चोटें आईं। उन्होंने किसी तरह गाड़ी किनारे खड़ी की और सूचना मालकिन को दी। इस संबंध में पनकी इंस्पेक्टर मानवेंद्र सिंह ने बताया कि घटनास्थल पर जांच की जा रही है। आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है। तहरीर मिली है, कार्रवाई की जा रही है।

Related Articles

Back to top button