मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स की प्रेस कॉन्फ्रेंस: एकाना स्टेडियम में मुकाबले से पहले रणनीति और पिच पर चर्चा
पिच से नहीं मिला होम एडवांटेज: ज़हीर ख़ान

लखनऊ, 3 अप्रैल 2025 — आईपीएल 2025 के आगामी मुकाबले से पहले लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) और मुंबई इंडियंस (एमआई) की टीमें बुधवार को एकाना स्टेडियम में मीडिया के सामने आईं। दोनों टीमों के प्रतिनिधियों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अपनी तैयारियों, रणनीतियों और पिच को लेकर विचार साझा किए।
पिच को लेकर ज़हीर ख़ान की नाराज़गी
लखनऊ सुपर जायंट्स के मेंटॉर ज़हीर ख़ान ने घरेलू मैदान की पिच को लेकर अपनी नाराज़गी जताई। उन्होंने कहा,
“थोड़ा निराशाजनक था कि पिच वैसी नहीं थी जैसी होनी चाहिए थी। एक घरेलू टीम के तौर पर आपको होम एडवांटेज लेना चाहिए, लेकिन यहां ऐसा नहीं दिखा।”
ज़हीर ने संकेत दिया कि पिच क्यूरेटर की सोच में घरेलू टीम की रणनीति को लेकर स्पष्टता की कमी थी, जिससे टीम को नुकसान हुआ।
मुंबई इंडियंस की ओर से पोलार्ड ने कहा – “अनुकूलता है अहम”
वहीं, मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज़ी कोच कीरोन पोलार्ड ने कहा कि किसी भी परिस्थिति में खुद को ढालना टी20 क्रिकेट में बेहद ज़रूरी है।
“अनुकूलता और लचीलापन टी20 में बहुत महत्वपूर्ण है। हर पिच अलग होती है, और हमें उसके अनुसार खेलना होता है।”
उन्होंने कहा कि टीम किसी भी चुनौती के लिए तैयार है और उन्होंने लखनऊ की परिस्थितियों को लेकर सकारात्मक रुख दिखाया।
आकाश दीप की वापसी से एलएसजी को बढ़त
लखनऊ के लिए राहत की खबर यह रही कि तेज़ गेंदबाज़ आकाश दीप ने फिट होने की जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि पीठ की चोट से पूरी तरह उबर चुके हैं और मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेलने के लिए तैयार हैं।
आँकड़े एलएसजी के पक्ष में
अब तक के आईपीएल मुकाबलों में एलएसजी ने मुंबई के खिलाफ 6 में से 5 मैचों में जीत दर्ज की है। टीम इस रिकॉर्ड को आगे बढ़ाने की कोशिश करेगी, जबकि मुंबई इंडियंस वापसी करना चाहेगी।
मौसम और माहौल
एकाना स्टेडियम में मौसम गर्म और उमस भरा रहने की संभावना है, लेकिन बारिश की कोई संभावना नहीं है। दर्शकों को एक रोमांचक मुकाबला देखने को मिल सकता है।