हाईस्कूल, इंटर की प्रैक्टिकल एग्जाम 15 दिसंबर से
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने इंटरमीडिएट की प्रयोगात्मक परीक्षाओं की तारीखें घोषित कर दी है। परीक्षाओं का पहला चरण 15 दिसंबर से शुरू होगा, जो 29 दिसंबर तक चलेगा। दूसरा चरण 30 दिसंबर से शुरू होकर 13 जनवरी तक चलेगा।
यह तारीखें सचिव नीना श्रीवास्तव ने घोषित की। उन्होंने बताया कि हाईस्कूल की प्रैक्टिकल एग्जाम में आन्तरिक मूल्यांकन भी होगा। प्राचार्यों के माध्यम से इसे बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा जो कि 15 दिसम्बर से वेबसाइट एक्टिव हो जाएगी। इंटरमीडिएट के प्रैक्टिकल सब्जेक्ट्स में निर्धारित पूर्णांक में से 50% आंतरिक परीक्षक और 50% अंक बाह्य परीक्षक देंगे।
पहले चरण में आगरा, सहारनपुर, बरेली, लखनऊ, झांसी, चित्रकूट, फैजाबाद, मिर्जापुर, देवीपाटन और बस्ती मंडल शामिल होंगे और वहीं दूसरे चरण में अलीगढ़, मेरठ, मुरादाबाद, कानपुर, प्रयागराज, आजमगढ़, वाराणसी और गोरखपुर मंडल में परीक्षाएं आयोजित होंगीं।