मध्य प्रदेश
जीआरपी ने रेलवे स्टेशन से पकड़े 6 लाख 40 हजार
जीआरपी ने खंडवा रेलवे स्टेशन से 6 लाख 40 हजार नकद राशि के साथ व्यापारी को पकड़ा है। जीआरपी के अनुसार पवन पिता गुलराज हिमानी निवासी सिंधी कॉलोनी खंडवा से दिल्ली यह रुपए लेकर जा रहा था।
बैग में 10 और 20 रुपए के सबसे अधिक नोट थे। संदेह के आधार पर जीआरपी ने उसे पकड़ा और फिर बैग की जांच की तो पुलिस भी हैरान रह गई, क्योंकि बैग के अंदर 6 लाख 40 हजार रुपए रखे थे।
इसे लेकर जब जीआरपी ने व्यापारी से पूछताछ की तो वो दस्तावेज नहीं दिखा पाए। इसके बाद ये राशि जब्त कर ली गई और व्यापारी से ये पता करने की कोशिश की जा रही है कि नकदी किसलिए ले जाई जा रही थी।