जम्मू कश्मीर
अनंतनाग में हुर्रियत नेता हफीजुल्ला को आतंकियों ने मौत के घाट उतार
कश्मीर में आतंकवाद अब भस्मासुर बनता जा रहा है। आतंकियों को सही ठहराने वाली हुर्रियत कांफ्रेंस के एक वरिष्ठ नेता को मंगलवार को आतंकियों ने अनंतनाग में मौत के घाट उतार दिया। फिलहाल,पुलिस ने मामला दर्ज कर हत्यारों को पकड़ने के लिए अभियान छेड़ दिया है।
यहां मिली जानकारी के अनुसार, आज अनंतनाग के अच्छाबल इलाके में हुर्रियत नेता हफीजुल्ला को आतंकियों ने गोली मार दी। गोली लगते ही हफीजुल्ला जमीन पर गिर पड़ा और उसे मरा समझ आतंकी वहां से भाग गए।
आतंकियों के जाने के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचित करते हुए घायल हुर्रियत नेता को अस्पताल पहुंचाया,जहां उसे डाक्टरों ने मृत लाया घोषित कर दिया।