विदेश
हवेली में जानबूझकर लगाई गई आग
न्यू जर्सी में एक हवेली में जानबूझ कर लगाई गई आग में जलने से दो बच्चों सहित चार लोगों की मौत हो गई. मकान का मालिक एक टेक्नोलॉजी कंपनी का सीईओ है.
गौरतलब है कि मंगलवार को एक और मकान में आग लगी थी. इन दोनों मकानों के मालिक रिश्तेदार हैं. पुलिस इन दोनों घटनाओं के आपस में जुड़े होने की जांच कर रही है.
मॉनमाउथ काउंटी के अभियोजक क्रिस्टोफर ग्रामिसिओनी ने बताया कि बेहद बुरी तरह जले हुए तीन शव हवेली के भीतर से मिले हैं जबकि एक पुरुष का शव बाहर से मिला है.
उन्होंने कहा कि अधिकारियों ने अभी तक किसी की पहचान जारी नहीं की है. एक चिकित्सीय परीक्षक इस बात की जांच कर रहा है कि चारों की मौत कैसे हुई.