अयोध्या के मुसलमानों में दहशत की अफवाह फैलाने के पीछे राम विरोधी ताकतें: विश्व हिंदू परिषद
धर्मसभा में आने वाले रामभक्त सिर्फ अपनी आस्था और भावनाएं तथा मंदिर निर्माण की इच्छा प्रकट करने आ रहे हैं। वे सिर्फ यह बताना चाहते हैं कि अयोध्या की अनदेखी और मंदिर निर्माण में देरी बर्दाश्त के बाहर होती जा रही है। अयोध्या में दहशत की खबरें फैलाने के पीछे राम विरोधी ताकतों की साजिश है। ये हिंदू समाज को और रामभक्तों को बदनाम करना चाहती हैं।
मुसलमानों के विरुद्ध नहीं
विहिप के प्रवक्ता शरद शर्मा ने शुक्रवार को जारी बयान में कहा कि हिंदुओं और रामभक्तों को बदनाम करने वाली ताकतें माहौल को खराब कर रही हैं। धर्मसभा, मुसलमानों के विरुद्ध नहीं बल्कि मंदिर निर्माण में अड़ंगा डालने वालों को हिंदू समाज की चेतावनी देने के लिए है। अयोध्या पर ऐसे अनर्गल, झूठे और तथ्यहीन बयान देने वाले भारत और हिंदू समाज की दुनिया में छवि बिगाड़ने की कोशिश कर रही है। इनसे देश और प्रदेश में रामभक्त मोदी और योगी की सरकार पच नहीं रही है। यही नहीं, रामभक्तों और हिंदुओं की ताकत पर आगे बढ़ रही भाजपा से भी इन्हें जलन होने लगी है। डर लगने लगा है। इसीलिए मनगढ़ंत बातों से माहौल खराब करने की कोशिश हो रही है।