उत्तराखंड
बीमारी से आजिज एक बुजुर्ग ने उठाया आत्मघाती कदम, पत्नी को दिया जहर, खुद को लगाई आग
बीमारी से परेशान एक बुजुर्ग ने पहले पत्नी को जहर दे दिया और फिर गैस सिलेंडर से खुद को आग लगा ली। जिससे दोनों की मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार मृतक नंदन सिंह परिहार मूल रूप से बागेश्वर के रहने वाले थे। वह भवाली में विगत 30 वर्षों से रह रहे थे। 1993 के करीब उन्होंने भवाली स्थित दुगई स्टेट में अपना मकान बनाया।
वर्तमान में उनके मकान में सिर्फ किरायेदार रहते हैं। अभी कुछ महीने पहले ही उनकी पत्नी की बाईपास सर्जरी हुई थी। किरायेदारों ने बताया कि पिछले माह 19 अक्टूबर को भवाली स्थित घर आये थे।